Korean Man Performing On Bollywood Song: देखा जाए तो देश-विदेश में हिंदी भाषा को समझने वाले और बोलने वालों की संख्या बहुत ही ज्यादा है. यह बहुत मीठी भाषा है. लोग इसको बोलना भी काफी पसंद करते हैं और साथ ही साथ बॉलीवुड गानों को गुनगुनाते भी हैं. आज दुनिया में ऐसे कई देश हैं, जहां की जनता हिंदी गाने और फिल्मों को देखते और सुनते हैं. आज कई ऐसे गाने हैं, जो सोशल मीडिया पर रिकॉर्ड बना रहे हैं.


देखा जाए तो हिंदी में कई तरह के गाने होते हैं, विवाह गीत भी उनमें से एक है. शादी-विवाह के मौके पर लोग इस गाने को गाते हैं और शादी को सुंदर बना देते हैं. सभी रस्म के लिए गीत होते हैं.ऐसे में कोरियाई शख्स का बॉलीवुड बीट "कबीरा" परफॉर्म करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.  किम जेहयोन के रूप में पहचाने जाने वाले, उन्होंने एक देसी महाराष्ट्रीयन शादी में गाने का ट्रैक गाया. लोग उनके गीत को काफी पसंद कर रहे हैं. 


कोरियन का ट्रेडिशनल ड्रेसिंग ने किया इंप्रेस






वीडियो में देखा जा सकता है कि किम न सिर्फ शादी में आए मेहमानों को अपनी आवाज से बल्कि अपने ट्रेडिशनल ड्रेसिंग स्टाइल से भी इंप्रेस कर रहे हैं. वह मंच पर एक सफेद कुर्ता-सलवार और एक जैकेट पहने दिख रहे है.  दिनों पहले इंस्टाग्राम पर शेयर किए जाने के बाद से यह वीडियो वायरल हो गया है और इसे हजारों लाइक्स मिले हैं.सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई बार शेयर किए जाने वाले वीडियो कैप्शन में लिखा है, "सराहना करें और प्यार फैलाएं''.


भारतीय शादी में कोरियन शख्स ने बांधा समां
किम जेहयोन कोरिया के रहने वाले हैं. किम जेहयोन महाराष्ट्र के एक शादी समारोह में अपनी सुर से ऐसा समां बांधा की सभी हैरान हो गए. किम जेहयोन अपने एक दोस्त के घर शादी में हिस्सा लेने आए थे, तभी उन्होंने स्टेज पर शानदार सुर लगाया. इस वीडियो को लाखों लोग ने देख चुका है. वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भी अपनी ताबातोड़ प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'इसे कहते हैं माहौल बनाना'. तो एक अन्य ने लिखा है, 'दिल जीत लिया यार'. इस तरह से बाकी यूजर भी वीडियो पर दिल और फायर इमोजी कमेंट करते हुए दिखाई दे रहे है.


ये भी पढ़ें: IIT Bombay Student Suicide: पिता ने शैक्षणिक दबाव से किया इनकार, बोले- 'उसने कभी धमकाने या झगड़े के बारे में नहीं बताया'