Cyber Crime in Mumbai: मुंबई में साइबर पुलिस ने लोगों का उत्पीड़न करने वाले गिरोह के 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह मोबाइल फोन एप्लीकेशन के जरिये लोगों को तत्काल कर्ज की पेशकश करता था. पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के संयुक्त आयुक्त सुहास वार्के के मुताबिक साइबर पुलिस ने 14 करोड़ रुपये की धनराशि और 2.17 लाख अमेरिकी डॉलर की क्रिप्टो करेंसी रखने वाले 350 बैंक खातों के लेन-देन पर रोक लगा दी है.


ऋण चुकाने में विफल रहने वाले लोगों का उत्पीड़न करते थे आरोपी


पुलिस अधिकारी के मुताबिक लोगों के साथ धोखाधड़ी व उत्पीड़न का मामला तब सामने आया जब मई में एक व्यक्ति द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद जांच की गई. इसके बाद पिछले कुछ हफ्तों में कई गिरफ्तारियां की गईं. मोबाइल फोन एप्लीकेशन पर तत्काल ऋण के लिए आवेदन करते समय आवेदकों का सारा व्यक्तिगत डेटा आरोपी व्यक्तियों की कंपनी में चला जाता था, जिसका उपयोग वे ऋण चुकाने में विफल रहने वाले लोगों के उत्पीड़न के लिए करते थे.


अश्लील तस्वीरें बनाकर भी करते थे परेशान


आरोपी कथित तौर पर अश्लील तस्वीरें बनाकर ऋण चुकाने में विफल रहने और ब्याज का भुगतान नहीं करने वाले लोगों को परेशान करते थे. पुलिस के मुताबिक आरोपियों को बेंगलुरु, आंध्र प्रदेश, गुरुग्राम, मुंबई और उत्तराखंड से गिरफ्तार किया गया है.


यह भी पढ़ें-


Mumbai News: वसई की सोसायटी में 7वें फ्लोर से गिरकर बच्ची की मौत, मोबाइल देखते वक्त हुआ हादसा


Mumbai News: मुंबई एयरपोर्ट के पास ऊंची इमारतों पर हाई कोर्ट सख्त, कलेक्टर से मांगा जवाब