Western Railway Revised Time Table: मुंबई के उपनगरीय नेटवर्क के लिए वेस्टर्न रेलवे (Western Railway) का रिवाइज्ड टाइम टेबल 1 अक्टूबर से लागू हो जाएगा. गुरुवार को जारी किए गए नए टाइम टेबल के मुताबिक यात्रियों की बेहतर सुविधा और आराम को सुनिश्चित करने के लिए वेस्टर्न रेलवे की मुंबई उपनगरीय ट्रेनों में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं.


ये ट्रेनें की जाएंगी शुरू
इसके मुताबिक एडिशनल 12 नॉन AC सब अर्बन सेवाएं और 31 एसी सेवाएं शुरू की जाएंगी. वहीं 1 अक्टूबर से 50 सेवाओं का विस्तार किया जाएगा. शुरू की गई 12 नई नॉन एसी ट्रेनों में से सात ट्रेनें अप डायरेक्शन में और पांच सेवाएं डाउन डायरेक्शन में चलेंगी. जबकि चार सेवाएं रद्द रहेंगी. इसके साथ ही 15 कोच वाली सेवाओं को 27 सेवाओं तक बढ़ा दिया गया है, जिससे ये अब कुल 79 से 106 हो गए हैं., नई उपनगरीय समय-सारणी के अनुसार सभी 106 (15) कार सर्विसेस शनिवार को भी चलेंगी.



93 एडिशनल 12 कोच सेवाएं और बढ़ेंगी
इसके अलावा पश्चिम रेलवे ने कहा है कि 93 एडिशनल 12 कोच सेवाओं को और बढ़ाने का प्रावधान किया गया है, जो चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा, जबकि 31 नई एसी सेवाएं शुरू की गई हैं (अप दिशा में 15 सेवाएं और डाउन दिशा में 16 सेवाएं), वर्तमान ये कुल 48 से 79 हो गई हैं. मुंबई उपनगरीय सेक्शन पर चलने वाली सेवाओं की कुल संख्या 1,375 से बढ़कर 1,383 हो जाएगी, जिसमें 112 हार्बप सेवाएं भी शामिल हैं.वहीं डाउन दिशा में पांच नई सेवाओं में से एक चर्चगेट से विरार तक फास्ट उपनगरीय सेवा होगी, जबकि शेष धीमी सेवाएं होंगी, चर्चगेट से बोरीवली तक दो स्थानीय, अंधेरी से वसई रोड और एक विरार से दहानू रोड स्टेशन तक होगी.


अप डायरेक्शन वाली सात नई सेवाएं कैसे चलेंगी
वहीं अप डायरेक्शन वाली सात नई सेवाओं में से, दहानू रोड से चर्चगेट और विरार से चर्चगेट तक एक-एक तेज उपनगरीय सेवा, बोरीवली से चर्चगेट तक दो धीमी उपनगरीय सेवाएं, विरार से बोरीवली तक एक धीमी उपनगरीय सेवा, वसई रोड से एक धीमी उपनगरीय सेवा अंधेरी के लिए और गोरेगांव से चर्चगेट तक एक धीमी उपनगरीय सेवा होगी.


ये भी पढ़ें
Mumbai-Ahmedabad Vande Bharat Express: मुंबई- अहमदाबाद के बीच आज से चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, फ्लैग-ऑफ से पहले रेलवे ने जारी किया शेड्यूल

Mumbai News: दुकानों पर मराठी में साइनबोर्ड की तीसरी डेडलाइन आज हो रही खत्म, BMC अब ले सकती है ये एक्शन