Vande Bharat Express Train: पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शुक्रवार को मुंबई सेंट्रल (Mumbai Central) और गांधीनगर (Gandhi Nagar) के बीच भारत की पहली स्वदेशी रूप से विकसित वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) को हरी झंडी दिखाएंगे. यह देश की तीसरी वंदे भारत ट्रेन होगी.  ये ट्रेन 'कवच' तकनीक (ट्रेन कोलिजन अवॉइडेंस सिस्टम) से लैस है, यह एक स्वचालित सुरक्षा प्रणाली है जो दो ट्रेनों को टकराने से रोकती है. यहां यह बताना जरूरी है कि इस तकनीक को भारत में ही विकसित किया गया है और विदेशों से बनकर आने वाली आयातित ट्रेन से कम लागत में बनी है.


रेलवे ने वंदे भारत का शेड्यूल किया जारी
इससे पहले रेलवे द्वारा वंदे भारत का शेड्यूल जारी किया गया है. इसके मुताबिक यह मुंबई सेंट्रल से सुबह 6.10 बजे रवाना होगी और 11.35 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी. यह दोपहर 2.05 बजे गांधीनगर से रवाना होगी और शाम को 8 बजकर 35 मिनट पर मुंबई सेंट्रल पहुंच जाएगी. मुंबई से अहमदाबाद तक का सफर तय करने में ट्रेन को 5 घंटे 25 मिनट का समय लगेगा वहीं गांधीनगर तक ट्रेन को पहुंचने में 6 घंटे 20 मिनट लगेंगे.  



कितना होगा किराया
जहां तक ट्रेन के किराये की बात है को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में एसी चेयर कार का किराया 1,200 रुपये तय किया गया है जबकि एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 2,460 रुपये तय किया गया है. इसके साथ ही ये भी बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन रविवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलेगी.


वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की क्या है खासियत
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की  खासियत ये है कि ये स्वदेश में विकसित सेमी हाईस्पीड ट्रेन है. ये 52 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ने की क्षमता रखती है. यह ट्रेन स्लाइडिंग फुटस्टेप्स, टच-फ्री स्लाइडिंग दरवाजे और स्वचालित प्लग दरवाजे से लैस है. इतना ही नहीं इस ट्रेन में कोच कंट्रोल मैनेजमेंट सिस्टम बनाया गया है जो तापमान को नियंत्रित करेगा. इस ट्रेन का नियंत्रण कंट्रोल रूम और रखरखाव कर्मचारियों के अलावा संचार और प्रतिक्रिया के लिए जीएसएम और जीपीआरएस तकनीक का उपयोग किया जाएगा.


वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में दिव्यांगों के लिए ये है सुविधा
ट्रेन में “दिव्यांगों के लिए विशेष शौचालय की सुविधा दी गई है. वहीं अन्य यात्रियों के लिए टच-फ्री बायो-वैक्यूम टॉयलेट स्थापित किए गए हैं. इसी तरह, नेत्रहीन यात्रियों के लिए सीट नंबर भी ब्रेल में डिजाइन की गई हैं. ट्रेन में लेवल- II सेफ्टी इंटीग्रेशन सर्टिफिकेशन, रियर-व्यू कैमरा और 4 प्लेटफॉर्म साइड कैमरा, एस्पिरेटिंग स्मोक डिटेक्टर और सप्रेशन सिस्टम, इलेक्ट्रिकल क्यूबिकल्स, एरोसोल-आधारित फायर डिटेक्शन और वॉशरूम में सप्रेस सिस्टम है,


ये भी पढ़ें


Mumbai Weather Forecast: मुंबई में आज भी शाम को होगी झमाझम बरसात, जानिए- IMD ने भारी बारिश को लेकर क्या भविष्यवाणी की है


Navratri 2022: मुंबई की AC लोकल ट्रेन में महिलाओं ने जमकर किया गरबा, सोशल मीडिया पर Video Viral