Mumbai Romantic Places: सपनों की नगरी मुंबई हर युवा को आकर्षित करती है. जहां एक तरह बॉलीवुड की रंगीन दुनिया मुंबई को खास बनाती है तो वहीं यहां कई ऐसी जगहें हैं जो वर्ल्ड फेमस है. खासकर कपल्स के लिए यहां कई बेहतरीन रोमांटिक प्लेस हैं जहां वे सुकून के पल एंजॉय कर सकते हैं और प्यार भरी बातें कर सकते हैं. अगर आप भी मुंबई के बेस्ट रोमांटिक प्लेस पर अपने पार्टनर के साथ जाना चाहते हैं तो हम इन जगहों को सिलेक्ट करने में आपकी मदद कर सकते हैं. दरअसल हम आपको यहां मुंबई के कुछ रोमांटिक प्लेस के बारे में जानकारी दे रहे हैं.


मरीन ड्राइव- मुंबई में प्रेमी जोड़ों के लिए घूमने की नंबर वन जगह मरीन ड्राइव है. शाम के समय यहां प्यार में डूब कपल्स का जमावड़ा लगा रहता है. मरीन ड्राइव पर सनसैट के खूबसूरत नजारे के साथ आप भी अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं.



एलीफेंटा गुफायें- एलिफेंटा की गुफा 60 हजार वर्ग फुट में फैली हुई है. अगर आप और आपके कपल्स की इतिहास जानने में इटरेस्त है तो आप एलीफेंटा की गुफाओं में अपने पार्टनर के साथ जा सकते हैं. यहां आप ट्रैकिंग जैसी एक्टिविटी का भी मजा ले सकते हैं.



बैंडस्टैंड- बैंडस्टैंड बांद्रा में समुद्र के किनारे एक चट्टानों को बीच रास्ता है. इस जगह को हैंगआउट स्पॉट और जॉगर्स पार्क के नाम से भी जाना जाता है. यहां रोज काफी संख्सा में कपल्स देखे जा सकते हैं. बैंडस्टैंड पर चट्टानी पत्थरों पर बैठकर कपल्स एक दूसरे के साथ समय बिता सकते हैं. यहां से भी सनसैट का खूबसूरत नजारा लिया जा सकता है.



एस्सेल वर्ल्ड- अपने पार्टनर के साथ अगर आप जमकर मस्ती करना चाहते हैं तो आप मशहूर मनोरंजन पार्क एस्सेल वर्ल्ड बेस्ट है. यहां कपल एडवेंचर का मजा लेते हैं. एस्सेल वर्ल्ड में आप क्रेजी कप, कैटरपिलर, हुला लूप सहित एडवेंचर अमाजोनिया, और व्हाइट-ए-कोस्टर जैसी मजेदार राइड्स का लुत्फ उठा सकते हैं.



गेटवे ऑफ इंडिया-गेटवे ऑफ इंडिया भी मुंबई के रोमांटिक प्लेस में से एक है. यहां आप अपने पार्टनर का हाथ थामकर घंटों टाइम स्पेंड कर सकते हैं. साथ ही आप अपने पार्टनर के साथ बोट राइड का मजा भी यहां ले सकते हैं. सनसैट का नजारा भी कपल्स को यहां काफी आकर्षित करता है.



ये भी पढ़ें-


Mumbai: मुंबई में फर्जी पुलिस बनकर कपल से ऐंठना चाहता था पैसा, ऐसे दबोचा गया आरोपी