Petrol-Diesel Price Today 27 July in Mumbai: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम मे कभी उछाल तो कभी गिरावट का दौर जारी है. बावजूद इसके राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमत पिछले दो महीने से भी ज्यादा समय से जस की तस बनी हुई है. वहीं तेल कंपनियों ने 27 जुलाई, बुधवार के तेल के ताजा रेट अपडेट कर दिए हैं. हालांकि आज भी पेट्रोलियम कंपनियों ने वाहन ईंधन की कीमत में ना तो कोई कटौती की है ना ही कोई बढ़ोतरी की गई है. यानी रेट स्थिर हैं. वहीं देश की आर्थिक राजधानी. मुंबई (Mumbai)   की बात करें तो महानगर में पेट्रोल-डीजल की बुधवार की लेटेस्ट कीमत जारी हो गई है. चलिए जानते हैं आज शहर में फ्यूल के दाम में क्या परिवर्तन किया गया है ? 


मुंबई में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के आज के रेट क्या हैं? 



  • पेट्रोल के रेट- 106.31 रुपये प्रति लीटर

  • डीजल के रेट- 94.27 रुपये प्रति लीटर


(पेट्रोल-डीजल की कीमत रुपये प्रति लीटर में है)


घर बैठे SMS से जानें पेट्रोल-डीजल के ताजा भाव
बता दें कि पेट्रोल-डीजल के रेट रोज सुबह 6 बजे अपडेट होते हैं. आप घर बैठे भी अपने मोबाइल फोन से सिर्फ एक SMS भेजकर अपने शहर के पेट्रोल-डीजल का लेटेस्ट रेट चेक कर सकते हैं. इसके लिए सिर्फ आपको अपने मोबाइल नंबर से 9224992249 नंबर पर SMS भेजना है, जिसके बाद उस दिन के लेटेस्ट रेट्स आपके पास मैसेज के रूप में आ जाएंगे. इस मैसेज को करने के लिए आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा. अगर, आपको मुंबई के फ्यूल के रेट जानने हैं, तो आप RSP स्पेस 108412 (मुंबई का डीलर कोड) लिखकर 92249 92249 पर भेज दें. आपको तुरंत ही एसएमएस मिलेगा, जिसमें वहां के पेट्रोल और डीजल के रेट लिखे होंगे.


ये भी पढ़ें


Fir Against Ranveer Singh: मुंबई पुलिस ने रणवीर सिंह के खिलाफ दर्ज की FIR, जानिए क्या-क्या धाराएं जोड़ी गईं


Mumbai-Patna Express: जलगांव में मुंबई-पटना एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बे अलग हुए, बाल-बाल बचे सैकड़ों यात्री