Petrol-Diesel Price Today 1 August in Mumbai: सरकारी तेल कंपनियों ने 1 अगस्त, सोमवार को सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के लेटेस्ट दाम अपडेट कर दिए है. हालांकि फ्यूल के रेट में आज भी कोई बदलाव नहीं किया गया है.  गौरतलब है कि 70 दिन से ज्यादा हो गए हैं लेकिन राष्ट्रीय बाजार में वाहन ईंधन (पेट्रोल-डीजल) की कीमत में ना तो कोई कटौती की गई है और ना ही कोई बढ़ोतरी हुई है. वहीं महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई (Mumbai) की बात करें तो यहां भी पेट्रोल-डीजल के सोमवार के नए रेट जारी हो गए हैं.  चलिए जानते हैं आज महानगर में  पेट्रोल या डीजल पर कितने रुपये बढ़े हैं? 


मुंबई में  पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की 1 अगस्त की कीमत क्या है? 



  • पेट्रोल के रेट- 106.31 रुपये प्रति लीटर

  • डीजल के रेट- 94.27 रुपये प्रति लीटर


(पेट्रोल-डीजल की कीमत रुपये प्रति लीटर में है)


पेट्रोल-डीजल की लेटेस्ट कीमत SMS से  कैसे जानें ?
बता दें कि पेट्रोल-डीजल के रेट रोज सुबह 6 बजे अपडेट होते हैं. आप घर बैठे भी अपने मोबाइल फोन से सिर्फ एक SMS भेजकर अपने शहर के पेट्रोल-डीजल का लेटेस्ट रेट चेक कर सकते हैं. इसके लिए सिर्फ आपको अपने मोबाइल नंबर से 9224992249 नंबर पर SMS भेजना है, जिसके बाद उस दिन के लेटेस्ट रेट्स आपके पास मैसेज के रूप में आ जाएंगे. इस मैसेज को करने के लिए आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा. अगर, आपको मुंबई के फ्यूल के रेट जानने हैं, तो आप RSP स्पेस 108412 (मुंबई का डीलर कोड) लिखकर 92249 92249 पर भेज दें. आपको तुरंत ही एसएमएस मिलेगा, जिसमें वहां के पेट्रोल और डीजल के रेट लिखे होंगे.


ये भी पढ़ें


Mumbai Corona Update: मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 322 नए केस दर्ज, 16 जुलाई के बाद सामने आए 300 से ज्यादा मामले


Aarey Colony News: मुंबई के आरे वन क्षेत्र में मेट्रो कार शेड के निर्माण से तेंदुओं समेत कई पशुओं को खतरा