Mumbai News: हर साल भारी बारिश की वजह से मुंबई (Mumbai) के समुद्र बीचों (Sea Beaches) पर जेलीफिश (Jellyfish) बहकर आ जाती हैं. इस साल भी शहर में काफी भारी बारिश हुई है इस कारण अब कई टारबॉल और जेलीफिश जुहू बीच पर नजर आ रही हैं. वहीं लोगों की सुरक्षा के लिहाज से लाइफगार्ड को निर्देश दिए गए हैं कि समुद्र बीच पर आने वाले लोगों को तट से दूर रखा जाए ताकि किसी को कोई नुकसान ना पहुंचे. एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.


लोगों से सतर्क रहने की अपील


पुलिस अधिकारी ने बताया कि नीले रंग की जेलीफिश और कच्चे तेल का ठोस स्वरूप टारबॉल रविवार को समुद्री तट पर देखे गए थे. अधिकारी के मुताबिक, जेलीफिश का डंक दर्दनाक हो सकता है, इसलिए लाइफगार्ड को समुद्र तट पर जाने वाले लोगों को सतर्क रहने और समुद्री जीवों व टारबॉल के संपर्क में आने से बचने के लिए सतर्क करने की सलाह दी गई है. 


हर साल मानसूम में जेलीफिश तट पर आ जाती हैं


गौरतलब है कि हर साल मानसून के मौसम में बड़ी संख्या में जेलीफिश तट पर बहकर आ जाती हैं. इससे पहले, समुद्र में डूबने की कुछ घटनाओं के बाद जुहू तट पर आगंतुकों को सुबह छह बजे से सुबह 10 बजे तक ही आने की अनुमति दी गई थी.हालांकि, अधिकारी ने बताा कि अब प्रतिबंध हटा दिए गए हैं जिसके बाद से मुंबई के समुद्र बीच एक बार फिर लोगों से गुलजार हो गए हैं. वहीं रविवार को शहर के समुद्र तट पर भारी भीड़ रहती है. 


ये भी पढ़ें


Mumbai News: साउथ मुंबई को हॉकर्स फ्री बनाने के लिए बीएमसी ने अपनाया सख्त रूख, जानिए खास प्लान


Mumbai Petrol Diesel Prices: मुंबई शहर में आज पेट्रोल-डीजल के दाम में कितना हुआ बदलाव? ताजा कीमत यहा करें चेक