Mumbai Corona Update: कोरोना वायरस एक बार फिर अपना पैर फैला रहा है. पूरे भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में मुंबई में आज यानी शनिवार (1 अप्रैल) को कोरोना के 189 नए मामले दर्ज किए गए हैं. मुंबई के अस्पतालों में कोरोना से भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में काफी उछाल देखने को मिला है. हालांकि, इस दौरान कोरोना से किसी की मौत की कोई खबर नहीं है.


मुंबई में कोरोना के आंकड़ों में भारी उछाल आया है. ऐसे में दर्ज किए गए नए मामलों के साथ मुंबई में एक्टिव मरीजों की संख्या 1000 से बढ़कर कुल 1020  हो गई है. जानकारी के मुताबिक चार सप्ताह पहले महाराष्ट्र में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 1.05 प्रतिशत था जो 22 मार्च से 28 मार्च के बीच बढ़कर 6.15 प्रतिशत हो गया था. 


मुंबई में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. शहर में आज कोरोना के 189 नए केस दर्ज हुए. वहीं शहर में एक्टिव मरीजों का संख्या 1020 हो गई है. मुंबई में आज 19 मरीज अस्पताल में भर्ती हुए हैं. इन 189 मरीजों में से 28 मरीज ऑक्सीजन पर हैं. मुंबई के साथ ही पूरे महाराष्ट्र में कोरोना का प्रकोप दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. 


देश में एक बार फिर कोरोना का ग्राफ बढ़ा 
महाराष्ट्र के कोने-कोने में कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है. दो दिन पहले महाराष्ट्र में 24 घंटों में कोरोना के 483 नए मामले सामने आए थे और इलाज से 317 लोग ठीक हुए थे. इसी दौरान कोरोना के कारण 3 लोगों की मौत की खबर सामने आई थी. अभी महाराष्ट्र में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 2000 से भी ज्यादा है. देश में एक बार फिर कोरोना के मामले में वृद्धि देखी जा रही है. भारत में सबसे बुरी तरह प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. महाराष्ट्र में सोमवार को रातों रात कोरोना के मामले दोगुने हो गए थे.


कोरोना मामले में बढ़ोत्तरी 
सिर्फ महाराष्ट्र ही नहीं पूरे देश में एक बार फिर कोरोना की टेंशन बढ़ने लगी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 10 दिनों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. बता दें कि एक दिन में 2000 तक मामले सामने आने लगे हैं. ओमिक्रॉन एक्सबीबी 1.16 सब-वेरिएंट देश में कोरोना के प्रसार का बढ़ा कारण माना जा रहा है.


कई स्टडी में सामने आ चुका है कि कोरोना का ये नया वेरिएंट बहुत अधिक संक्रामक है, यानी इसकी एक से दूसरे व्यक्ति को संक्रमित करने की क्षमता अन्य वायरस के मुकाबले बेहद तेज है. यह उन वायरस उन लोगों को भी संक्रमित कर रहा है, जो वैक्सीन लगवा चुके हैं. 


ये भी पढ़ें: Corona News: पुणे और मुंबई में तेजी से बढ़ रहे है कोरोना के नए केस, पिछले चार हफ्ते में आए इतने नए मरीज