Mumbai airport Gold Smuggling: सोना, गहने या ड्रग्स को छिपाने के लिए तस्कर तरह-तरह के जुगाड़ अपनाते हैं. ऐसे कई लोग अक्सर एयरपोर्ट पर पकड़े भी जाते हैं. ऐसी ही एक घटना में तीन नागरिक मुंबई एयरपोर्ट पर पकड़े गए. इन लोगों के पास से 1.4 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया गया है. सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने इन विदेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है और उनकी जांच जारी है.


आरोपियों ने अंडरवियर और जूतों में छिपा रखा था सोना


ये विदेशी नागरिक अदीस अबाबा से मुंबई आए थे. इन लोगों ने अपने अंडरवियर और जूतों के तलवे में सोना छिपा रखा था. कुल सोना 3 किलो से अधिक था और इसकी कीमत लगभग 1.40 करोड़ रुपये थी. सीमा शुल्क अधिकारियों ने इन लोगों को तस्करी के आरोप में हिरासत में लिया है. 






सीमा शुल्क बचाने के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाते हैं तस्कर


ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें तस्कर सोने को तरल रूप में अपने शरीर के अंगों में छुपा कर रखते हैं. लेकिन वे कस्टम विभाग के अधिकारियों (Customs Officer) से नहीं बचते और अक्सर एयरपोर्ट पर ही पकड़े जाते हैं. इस तरह से सोना लाने का मकसद दूसरे तरीकों से आयात शुल्क और करों से बचना है. हाल ही में, सीमा शुल्क विभाग द्वारा देश के विभिन्न हवाई अड्डों पर तस्करी किए जा रहे नशीले पदार्थों और सोने और चांदी की वस्तुओं के साथ कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है.


ये भी पढ़ें: Watch: चार साल से नहीं धोए बाल, बागेश्वर धाम में धीरेंद्र शास्त्री ने खोला पति के मर्डर का राज, फूट-फूटकर रोने लगी महिला