Masterchef India Season 7: फेमस कुकिंग शो मास्टरशेफ इंडिया सीजन 7 (Masterchef India Season 7) में मुंबई की रहने वालीं 78 वर्षीय उर्मिला जमनादास असर (Urmila Jamnadas Asher) बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुई हैं. उर्मिला जमनादास असर को लोग प्यार से उर्मिला बा (Urmila Baa) भी बुलाते हैं. उन्होंने अपनी जिंदगी में बहुत दुख झेला है. हालांकि वह कभी हार नहीं मानीं. शो में उनकी बनाई हुई डिश मास्टरशेफ इंडिया के जज शेफ रणवीर बरार, गरिमा अरोड़ा और विकास खन्ना को बहुत पसंद भी आई थी. उर्मिला बा को उनके यूट्यूब चैनल गुज्जू बेन के नाम से जाना जाता है. उनकी कहानी बेहद इमोशनल है लेकिन खास बात ये है कि इतना सब हो जाने के बावजूद भी उन्होंने कभी हार नहीं मानी. 


78 वर्षीय उर्मिला बा को लोग यूट्यूब चैनल गुज्जुबेन के नाम से जाना जाता है. मास्टर शेफ इंडिया में आने के बाद वह सोशल मीडिया पर छा गई हैं. उसने जजों और टेलीविजन पर उसे देखने वाले सभी लोगों का दिल जीत लिया है. उर्मिला बा ने ऐसा भी वक्त भी देखा है जब वह 203 घरों में खाना बनाकर अपना गुजारा करती थीं और आज वह बिजनेस विमन हैं. कम उम्र में अपने पति और बच्चों को खोने के बाद भी उर्मिला बा ने हार नहीं मानी और जीवन को दूसरा मौका दिया.



पति के न होने के कारण उन्हें लॉकडाउन में आर्थिक तंगी में जीने को मजबूर होना पड़ा था इसके लिए उन्होंने अपने पोते हर्ष के साथ मिलकर साल 2020 में (Gujju Ben na Nasta) के नाम से अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया, जिसमें वह कई सारे डिशेज बनाना सिखाती हैं. इस चैनल पर उनके कई सारे फॉलोअर्स भी हैं. 78 साल की उम्र में भी उर्मिला बा ने अपनी ताकत को सभी के सामने पेश किया है. 



उर्मिला बा की ढाई साल की बच्ची तीसरी मंजिल से गिर गई थी जिससे उसकी मौत हो गई थी. उर्मिला बा टूटी हुई हिम्मत को संभाल ही रही थी कि उनके एक लड़के को दिल का दौरा पड़ गया और बहुत कम उम्र में उसने दुनिया को अलविदा कह दिया। फिर दूसरे बेटे की मृत्यु ब्रेन ट्यूमर की वजह से हो गई थी। लेकिन उन्होंने हार से टूटने के बाद बैठने की जगह अपने कंधे पर जिम्मेदारियां ली और अपनी सास का इलाज भी कराया। उर्मिला बा के साथ आज पूरी टीम काम करती है और उनके खाने की डिमांड काफी अधिक है. अब उर्मिला बा अपनी पर बहू और पोते के साथ रहती हैं। आपको बता दें कि मास्टरशेफ इंडिया सीजन 7 में उनके आने पर लोगों को उनके संघर्ष के बारे में जानने का मौका मिला.