Kolkata Airport News: कोलकाता एयरपोर्ट (Kolkata Airport) पर कस्टम विभाग (Custom Department) को सोमवार को बड़ी कामयाबी मिली. दरअसल, कोलकाता एयरपोर्ट पर कस्टम के अधिकारियों ने बैंकॉक जाने वाले समान की तलाशी के दौरान गुटखा के पैकेट से 40 हजार अमेरिकी डॉलर जब्त किये गये हैं. विभाग ने इस घटना के एक वीडियो भी जारी किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टम के अधिकारी गुटखे के पैकेट खोल रहे हैं और उसमें से अमेरिकी डॉलर निकल रहा है.  गुटखे के पैकेट से अमेरिकी डॉलर मिलने से वहां के लोग भी हैरान रह गए. 


कस्टम विभाग ने ट्वीट कर दी जानकारी


कस्टम विभाग ने ट्वीट कर बताया कि कोलकाता एयरपोर्ट पर बीते दिन बैंकाक जाने वाले एक यात्री को रोका गया. व्यक्ति को रुकवाकर उसकी तलाशी ली गई, जिसमें  गुटखा पाउच मिले. जब इस पैकेट को खोला गया तो उसमें से अमरीकी डॉलर मिले. इस घटना का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस ने बताया कि व्यक्ति के पास से ₹32 लाख से अधिक मूल्य के अमरीकी डॉलर बरामद हुए हैं.






 


कोलकाता हवाई अड्डे के सूत्रों ने दी ये जानकारी


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कोलकाता हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया है कि शख्स ने गुटखा के पैकेट में छिपाकर 40 हजार यूएसडी रखे थे. पुलिस ने जब जांच की तो वहां मौजूद लोग भी दंग रह गए. पुलिस के अधिकारी इस मामले में यह जांच कर रहे हैं कि व्यक्ति का किसी अंतरराष्ट्रीय गिरोह से तो संबंध नहीं है. वहीं, आरोपी से भी पूछताछ की जा रही है.