Girl Beat Molester With Slippers In Indore: मध्य प्रदेश के इंदौर में राह चलती लड़की से छेड़छाड़ करना एक युवक को महंगा पड़ गया.दरअसल,सोशल मीडिया पर इंदौर का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक स्कूटी सवार लड़की मनचले लड़के को बीच बाजार में चप्पल से पीटती नजर आ रही है. आरोप है कि मनचले लड़के ने लड़की के साथ छेड़छाड़ की थी. जिसका विरोध करते हुए लड़की ने लड़के की पिटाई कर दी. जानकारी के मुताबिक लड़के ने लगभग 3 किलोमीटर तक लड़की का पीछा किया था. इस दौरान उसने लड़की को कई बार छेड़ा भी. जिसका विरोध करते हुए लड़की ने उसे चौराहे पर रोक कर भयंकर चप्पल से पिटाई कर दी. इस पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.


इस घटना के चश्मदीदों ने बताया कि आरोपी लड़का महिला का 3 किलोमीटर तक पीछा किया. महिला इससे तंग आकर मनचले को सबक सिखाया और चप्पल निकाल कर सड़क पर उसकी पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि यह घटना खुरई शहरी थाना अंतर्गत तहसील के पास का है. जहां एक युवक को लड़की के साथ छेड़छाड़ करना महंगा पड़ गया. छेड़छाड़ करने वाले युवक को लड़की ने बीच सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर चप्पल से पीटा. इसके बाद वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने भी आरोपी लड़के की जमकर पिटाई की. महिला को अकेला देख लड़का छेड़छाड़ करने लगा. इसके बाद लड़की ने तो पहले उसे नजरअंदाज किया, लेकिन जब वह नहीं माना तब लड़की ने उसे  चप्पल से चौराहे पर दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई कर दी. बता दे कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 






पहले भी हुई है महिलाओं के साथ छेड़छाड़
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) के द्वारकापुरी (Dwarkapuri) क्षेत्र का एक वीडियो (Video) इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल (Viral) हुआ था. जिसमें एक महिला मनचले युवक को बीच बाजार में चप्पल से पीटती नजर आ रही थी.आरोप था कि युवक ने शराब के नशे में महिला के साथ छेड़छाड़ की थी. जिसके बाद लड़की ने युवक की जमकर पिटाई कर दी थी. वहीं एसीपी बी.बी.एस. परिहार के अनुसार इस तरह की कोई शिकायत उन्हें प्राप्त नहीं हुई थी.लेकिन अगर महिला के साथ इस तरह की बदतमीजी की गई है और किसी भी तरह की शिकायत मिलेगी तो उस पर वैधानिक कार्रवाई जरूर की जाएगी. इसके अलावा कई बार हम आम जनता को जागरूक करने का प्रयास करते हैं कि कानून हाथ में लेने से पहले पुलिस को मामले की जानकारी जरूर दें. जानकारी देने वाली महिलाओं का नाम गोपनीय भी रखा जाता है. साथ ही डायल 100 जैसी कई ऐसी सुविधाएं हैं. यहां तक कि पुलिस ने अपनी एक एप्लीकेशन भी बना रखी है. जिस पर फरियादी घर बैठे ही शिकायत दर्ज कर सकता है. पुलिस ऐसे मामलों को गंभीरता से लेती है हालांकि इस वीडियो के बारे में पता किया जा रहा है. 


ये भी पढ़ें: Watch: महिला सहकर्मी के साथ फिल्म देखने गए गया शख्स, पत्नी और साली ने पकड़ा रंगे हाथ, उसके बाद जो हुआ...