Madhya Pradesh News: इंदौर में पदस्थ पेटीएम फील्ड मैनेजर की पत्नी ने पति की मौत के दो दिन बाद जहर खा लिया. पत्नी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उसकी स्थिति खतरे के बाहर है. दरअसल, मोहिनी गुप्ता पेटीएम के फील्ड मैनेजर गौरव गुप्ता की पत्नी हैं जो ग्वालियर में हैं. वे अपने पति के अंतिम संस्कार की क्रिया के लिए परिवार सहित इंदौर से ग्वालियर गई थीं. मोहिनी और गौरव की दो मासूम बेटियां हैं. गौरव के साथ इंदौर में उसकी साली भी रहती थी.


गौरव की मौत के बाद पूरा परिवार सदमे से बाहर नही आ पाया है. दरअसल ये पूरा घटनाक्रम आज सुबह का है. जहां गौरव गुप्ता की पत्नी मोहिनी अपने पति की मौत का सदमा बर्दाश्त नही कर पा रही हैं. मोहिनी के साथ ही पूरा परिवार पर गौरव की मौत के बाद मानो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.


आज बुधवार को खाया जहर
आज बुधवार (28 फरवरी) को मोहिनी ने आवेश में आकर जहर खा लिया और चुपचाप बाथरूम में चली गई उसने परिवार के किसी सदस्य को कुछ नही बताया. लेकिन जब बाथरूम से आवाज आने लगी और मोहिनी लड़खड़ाई तो परिजनों को भनक लगी और उन्होनें मोहिनी को बाथरूम से जैसे तैसे बाहर निकाला. परिजन उसे तुरंत अस्पताल लेकर गए और उसका समय रहते उपचार शुरू किया गया. परिजनों ने बताया कि वह अभी खतरे से बाहर है. 


ममेरे भाई का नया खुलासा
गौरव गुप्ता की मौत के बाद पूरा परिवार इंदौर से ग्वालियर चला गया. जहां गौरव का अंतिम संस्कार किया गया. वहीं मोहिनी गुप्ता ने आज बुधवार को जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. इस मामले में गौरव के ममेरे भाई ने नया सनसनीखेज खुलासा किया है. नीरज गुप्ता ने दावा किया है कि मोहिनी ने गौरव की मौत के सात दिन पहले भी जहर खाने का प्रयास किया था इसी के बाद से गौरव मानसिक तनाव में चल रहा था. 


ये भी पढ़ें: Indore News: नशे में पांच साल की मासूम से रेप, लोगों ने जमकर पीटा, किया पुलिस के हवाले