Indore Lok Sabha Election 2024: नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने फिर चुनावां को लेकर अपनी भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा है कि इंदौर का टिकट दिल्ली तय करेगी. दरअसल मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से इंदौर, धार, उज्जैन बालाघाट और छिंदवाड़ा सीट को छोड़कर बाकी सीटों पर बीजेपी आलाकमान ने नाम घोषित कर दिए हैं. वहीं इन सीटों पर अभी कोई फैसला नही लिया गया है.


माना जा रहा है कि इन सीटों में उलझी एक इंदौर की सीट पर इस बार बदलाव संभावित है इसीलिए ये सीट होल्ड है. वहीं पिछली बार शिवराज सिंह चौहान के कहने पर टिकट हासिल करने वाले मौजूदा सांसद शंकर लालवानी को हटाकर किसी महिला उम्मीदवार को टिकट दिया जा सकता है. यानी पार्टी इंदौर में फिर से कोई महिला उम्मीदवार ला सकती है.


इंदौर का फैसला दिल्ली वाले करेंगे
आज इंदौर में मोदी की गारंटी के तहत प्रचार प्रसार करने के लिए नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय निकले थे. इंदौर के पंचशील नगर में उन्होंने पोस्टर भी लगाए और प्रचार भी किया. इसी दौरान कुछ पत्रकारों ने लगे हाथ कैलाश विजयवर्गीय से सवाल कर लिया कि पार्टी ने सभी जगहों के टिकट घोषित कर दिए हैं लेकिन इंदौर जैसी जगह को छोड़ दिया है. इस पर उन्होंने कहा ''इंदौर का फैसला दिल्ली वाले करेंगे. यानि अब गेंद सीधे सीधे मोदी-शाह और नड्डा के पाले में है.''


दरअसल इंदौर की सीट को लेकर कुछ प्रयोग बीजेपी कर सकती है. यहां कोई नया चेहरा भी पार्टी मैदान में उतार सकती है और उसे मौका दे सकती है. कुछ बीजेपी नेताओं ने अपने अपने खास वरिष्ठों तक तो बात पहुंचा भी दी है और कुछ तो मानकर चल रहे हैं कि उनका ही टिकट फाइनल हो गया है. हालांकि ये बात और है कि अभी कोई अपनी बंद मुठ्ठी खोलने को राजी नही है.


किसके पसंद का होगा नेता
दरअसल इंदौर के लिए ऐसे चेहरे की तलाश है जो संघ, कैलाश विजयवर्गीय और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की पसंद का हो और जिस पर सब राजी हो जाएं. ऐसे में महिला उम्मीदवारों में बात करें तो पूर्व महापौर और मौजूदा विधायक मालिनी गौड़, डॉ. दिव्या गुप्ता, डॉ. आयुषी देशमुख या कविता पाटीदार में से कोई एक विकल्प है. वही पुरूष उम्मीदवारों में मौजूदा सांसद शंकर लालवानी, राज्य युवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. निशांत खरे या आईडीए के पूर्व अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा का नाम भी चर्चाओं में है.


ये भी पढ़ें: MP News: मंहगे इलाज से राहत, इंदौर को जल्द मिलेगी एक और सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की सौगात