Indore Sanchi Milk Price Hike: आम आदमी को महंगाई से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. हर रोज किसी ने किसी चीज के दाम बढ़ाए जा रहे हैं. हाल ही में अमूल और मदर डेयरी ने भी दूध के रेट में इजाफा कर आम आदमी को महंगाई का झटका दिया था. वहीं अब इंदौर में सांची सांची ने भी दूध महंगा कर दिया है. बता दें की सांची दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई, जो शनिवार यानी आज से लागू हो गई हैं. गौरतलब है कि सांची डिविजन के आठ जिलों और देवास में ब्रांडेड दूध का सबसे बड़ा विक्रेता है और इसकी कीमत में बढ़ोतरी का असर लाखों उपभोक्ताओं पर पड़ेगा.


अमूल और मदर डेयरी ने 16 अगस्त को किया था दूध के दाम में इजाफा
वही बता दें कि अमूल और मदर डेयरी ने 3 दिन पहले 16 अगस्त को ही दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की थी. अब सांची ब्रांड के तहत दूध और उसके उत्पाद बेचने वाली इंदौर सहकारी दूध संघ मर्यादित शनिवार से दूध के दाम बढ़ाने जा रही है. इस संबंध में गुरुवार को आदेश जारी कर दिए गए थे.


सांची के दूध की नई कीमत क्या हो गई है
इंदौर दुग्ध संघ के सीईओ एएन द्विवेदी ने बताया कि सांची गोल्ड, स्टैंडर्ड, टोंड, डबल टोंड, चाहा और चाय फुल क्रीम स्पेशल दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं. फुल क्रीम आधा लीटर दूध (सोना) का रेट 29 रुपये था, जो अब 30 रुपये हो गया है. वहीं, एक लीटर के पैकेट का रेट 57 रुपये से बढ़कर 59 रुपये हो गया है.आधा लीटर स्टैंडर्ड दूध (शक्ति) 27 रुपये से बढ़कर 28 रुपये हो गया है जबकि आधा लीटर टोंड दूध (ताजा) 24 रुपये से 25 रुपये और आधा लीटर डबल टोंड दूध (स्मार्ट) 22 रुपये से बढ़कर 23 रुपये हो गया है. इसी तरह, एक लीटर चाय स्पेशल मिल्क का रेट 47 रुपये से बढ़कर 49 रुपये और चाह दूध 52 रुपये से बढ़कर 54 रुपये हो गया है. वहीं डबल टोंड दूध (स्मार्ट) के 200 मिलीलीटर पैकेट की कीमत में वृद्धि नहीं हुई है. यह सिर्फ 9 रुपये में उपलब्ध होगा.


क्यों बढ़ाई गई सांची दूध की कीमत
गौरतलब है कि संभाग और देवास जिले के सभी 9 जिलों में प्रतिदिन 2.70 लाख लीटर से अधिक दूध की खपत होती है. इसमें से शहर में रोज 1.35 लाख प्रति लीटर दूध की खपत होती है. वहीं द्विवेदी ने कहा कि सांची दूध की कीमत इसलिए बढ़ाई गई है क्योंकि हमने पिछले 5 महीनों में इसके उत्पादकों से दूध की खरीद मूल्य 680 रुपये प्रति वसा से बढ़ाकर 770 प्रति वसा कर दिया है.


ये भी पढ़ें


Indore Swine Flu Update: इंदौर में कोरोना के मामलों से राहत, बढ़ रहे हैं स्वाइन फ्लू के केस, अब तक 16 मरीज मिल चुके हैं H1N1संक्रमित


Indore News: इंदौर में नगर निगम ने की बड़ी पहल, कम लागत में कचरा गाड़ियों को बनाया इलेक्ट्रिक वाहन