Indore Police Constable Suicide: मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस कांस्टेबल की खुदकुशी की मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक इंदौर के एक 32 वर्षीय पुलिस कांस्टेबल ने शुक्रवार (04 जुलाई) को कथित तौर पर खुद को गोली मार ली. एक अधिकारी ने बताया कि कुछ दिनों पहले उसकी पत्नी किसी विवाद के बाद अपने मायके चली गई थी.
पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया, ''द्वारकापुरी पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में एक पुलिस चौकी पर तैनात कांस्टेबल अनुराग ने अपनी सर्विस राइफल को खुद को गोली मार ली और मौके पर ही दम तोड़ दिया.
पारिवारिक विवाद की वजह से कांस्टेबल ने की खुदकुशी?
एडिशनल पुलिस डिप्टी कमिश्नर आनंद यादव ने कहा, "प्रारंभिक जांच के मुताबिक कुछ दिनों पहले कांस्टेबल और उसकी पत्नी के बीच पारिवारिक विवाद हुआ था, जिसके बाद वह अपने मायके चली गई थी. पुलिस कांस्टेबल इस वजह से तनाव में था." उन्होंने कहा कि कांस्टेबल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और उसकी मौत की जांच जारी है.
मई में हेड कांस्टेबल ने की थी खुदकुशी
इससे पहले मई महीने में भी इंदौर में एक हेड कांस्टेबल ने फांसी के फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली थी. एमआईजी थाना क्षेत्र में रहने वाले हेड कांस्टेबल विनोद यादव ने अपने ही घर में आत्महत्या कर ली थी. बताया गया है कि हेड कांस्टेबल परदेसीपुरा थाने में तैनात थे और ड्यूटी खत्म होने के बाद अपने घर पर आए और थोड़ी ही देर बाद उन्होंने ये कदम उठा लिया.
खुदकुशी से कुछ दिन पहले ही हुई थी बेटी की शादी
जानकारी के मुताबिक हेड कांस्टेबल यादव घर पर अकेले थे और उनके परिवार के सदस्य हरियाणा गए हुए थे. उन्होंने अभी पिछले दिनों ही अपनी बेटी की शादी की थी. वह घर पर अकेले ही थे, लेकिन इसी दौरान उनके कुछ साथी जब घर पर पहुंचे तो काफी देर तक उन्होंने दरवाजा नहीं खोला. इसके बाद साथियों ने जब दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो देखा कि वह मृत अवस्था में पड़े हुए हैं.