Sonam Raghuvanshi News: इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में शिलॉन्ग पुलिस ने टैक्सी ड्राइवर पीयूष से करीब एक घंटे तक पूछताछ की. इसको लेकर पीयूष ने कहा कि अधिकारियों को जो बताना था बता दिया है.

दरअसल, सोनम पति की हत्या के बाद मध्य प्रदेश आ गई थी और छुपकर रह रही थी. लेकिन पुलिस की कार्रवाई को देखते हुए वो इंदौर से निकली और वो यूपी के गाजीपुर पहुंची. पीयूष ही सोनम को कार में देवास नाका स्थित फ्लैट से गाजीपुर लेकर गया था. पीयूष के साथ मोहित नाम का ड्राइवर भी था. तब सोनम बुर्का पहनी थी. 

एक हजार किलोमीटर के सफर में कुछ नहीं खाया

इंदौर से गाजीपुर की दूरी करीब 1000 किलोमीटर है. सूत्रों ने बताया कि रास्ते भर सोनम ने कुछ नहीं खाया. इस दौरान सोनम ने कई बार कार रुकवाकर कार से उतरकर फोन पर बात की थी. पीयूष सोनम को गाजीपुर बाइपास पर छोड़कर चला गया था. 

सोनम और उसका कथित बॉयफ्रेंड राज ठाकरे इस समय शिलॉन्ग पुलिस की हिरासत में है. 

बता दें कि सोनम और राज की 11 मई को इंदौर में धूमधाम से शादी हुई थी. इसके बाद दोनों हनीमून मनाने के लिए 20 मई को मेघालय रवाना हुए. इसी के बाद 23 मई को दोनों लापता हो गए. पुलिस की तलाशी के दौरान 2 जून को राजा रघुवंशी की सोहरा इलाके में एक वाटरफॉल के पास लाश मिली.

सोनम ने दी थी हत्या की सुपारी

इसके बाद सोनम की और तलाश तेज हुई. इस दौरान पुलिस को हत्या का शक हुआ. इसके बाद पुलिस ने सोनम के कथित बॉयफ्रेंड राज कुशवाहा समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया. दावा है कि सोनम और राज ने मिलकर तीन अपराधियों को हत्या की सुपारी दी और इन तीनों ने सोनम के सामने राजा रघुवंशी पर हमला किया.

इसके बाद सोनम शिलॉन्ग से फरार हो गई और इंदौर आ गई. परिवार वालों से दूर उसने राज की मदद से घर लिया. हालांकि पुलिस के डर से वो बाहर आई. 8-9 जून की रात को सोनम ने गाजीपुर में एक ढाबे से घर वालों को कॉल किया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस पूछताछ में राज और सोनम ने हत्या की साजिश की बात कबूली है.