Dhirendra Shastri Viral Video: बागेश्वर धाम के पीठाधीश बाबा धीरेंद्र शास्त्री अपने चमत्कार के चलते नेशनल मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक छाए रहते है. वह अपने दरबार में तरह-तरह के चमत्कार अक्सर दिखाया करते हैं. उनका ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह घर में हुए चोरी का पर्दाफाश करते नजर आ रहे हैं.

Continues below advertisement

दरअसल वीडियो में दिखाया कि राजस्थान से आए हुए एक महिला बाबा के दरबार में पहुंचती है. जब उनका अर्जी लगता है तो वह बाबा के सामने मंच पर जाती है. वह बाबा के सामने वह अपने मन की सारे बातें कह देती है.  सारी बातें सुनने के बाद बाबा अपना अपना पर्चा पढ़ते है पर्चे में वही लिखा होता है जो उस महिला के मन में प्रसन्न होते हैं. बाबा पर्चा पढ़ते हुए आगे कहते है की आपके घर में चोरी हुआ है. सोने की चोरी हुई है. आप चोरी का राज जानने आई है. बाबा आगे कहते हैं कि हम चोर का नाम भी बताएंगे. यह काम पुलिस का है. हम नाम लिखकर मिटा देंगे इसके बाबा बिना माइक के बोलने लगते है. 

Continues below advertisement

बाबा के कारनामे को देखकर दंग रह गई महिलाबाबा ने जब महिला से कहा कि वह अपने मोबाइल के कवर में कुछ लिखकर लाई है. फिर एक-एक करके बाबा ने महिला के पास रखी पर्ची की बातें खोलने लगे. उस पर्ची में महिला ने अपने भाई की शादी की बात लिखी थी इलके अलावा भी अन्य बातें लिखी थी जैसा कि बाबा वीडियो में बोलते हुए नजर आ रहे. सारी घटनाओं को देखते हुए वह महिला दंग रह जाती है. बाबा ने चोरी का खुलासा करते हुए कहा कि जो महिला आपकी सोना चोरी की है वह आधा तो बेच दी है. लेकिन उसमें से एक जेवर वह पहने हुए नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें : Watch: चोरी की अर्जी लेकर बागेश्वर धाम पहुंची महिला, धीरेंद्र शास्त्री ने घर के सदस्य की खोल दी पोल, देखें वीडियो