Dhirendra Krishna Shastri: बागेश्वर धाम बाबा धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में कई भक्त अपने जीवन की समस्या का हल जानने आते है. ऐसे ही एक महिला अपने पति और घर की चोरी के बारे में धीरेंद्र शास्त्री के पास पहुंची. उसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. धीरेंद्र शास्त्री ने महिला के बोलने से पहले ही बता दिया कि महिला अपने साथ प्रश्नों का परचा लेकर आयी है. उसमें कुल 7 प्रश्न है. पत्नी अपने पति की अर्जी लेकर आयी है. उनकी दवाई चल रही है पर कुछ असर नहीं हो रहा. मुख्य रूप से, इसके अलावा महिला को जानना था की उसके घर में मोबाइल की चोरी किसने की है है. 


धीरेंद्र शास्त्री ने बताया मोबाइल चोर कौन है


पंडित धीरेंद्र शास्त्री महिला को अपना लिखा हुआ पर्चा पढ़कर सुनते है. वो बताते है कि मोबाइल चोरी के मामले में एक परिवार का सदस्य ही है. उस सदस्य के पास 3 चोरी के मोबाइल है. उसने मोबाइल के साथ साथ पैसा भी चुराया है. धीरेंद्र शास्त्री महिला से कहते है कि वो चोर को पकड़ने में प्रशासन की मदद ले. चोरी का रहस्य खुलेगा. वो आशीर्वाद देते है कि महिला के पति का स्वास्थ्य जल्द सही हो. 



पति को है पागलपन


बाला जी महाराज धीरेंद्र शास्त्री आशीर्वाद देते है कि महिला से जुड़ा शख्स, जो अस्पताल में है, उस पर कृपा होगी. महिला फिर से धीरेंद्र शास्त्री से अपने पति की समस्या पर चर्चा करती है. धीरेंद्र शास्त्री पर्चा पढ़कर बताते है कि महिला का पति के दिमाग में दिक्कत है. उसे पागलपन है. धीरेंद्र शास्त्री कहते है कि वो पति का इलाज डॉक्टर चिकित्सा के साथ मंत्र चिकित्सा करेंगे. इससे पति को 7 महीने में पूर्ण आराम मिल जायेगा.


ये भी पढ़ें -


Watch: 'हम अगर पांच साल भी जिंदा रहे तो दूसरे धर्म वाले भी हरि हरि बोलेंगे', पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान