Hyderabad Viral Video: इस शादियों के सीजन में शादी में होने वाली शानदार और मज़ाकिया दोनों हो तरह के डांस वीडियो इंटरनेट पर शेयर किये जा रहे हैं. लेकिन हाल ही में वायरल हो रही हैदराबाद का ये वीडियो सबसे हटकर है. वीडियो में एक युवा शादी में पूरे जोश में नाचता हुआ नज़र आ रहा है. लेकिन कुछ पल बाद वो ठहरता है और चित ज़मीन पर पसर जाता हैं.


शादी में नाचते-नाचते गिर गया ज़मीन पर 


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस वीडियो में दिखने वाला व्यक्ति नांदेड जिले के किनवट तहसील के शिवनी का रहने वाला मुत्तन्ना है. उसकी उम्र मात्र 19 साल की बताई जा रही है. वह हैदराबाद से करीब 200 किलोमीटर दूर निर्मल जिले के पारडी गांव में अपने रिश्तेदार की शादी में शामिल होने आया हुआ था. वीडियो में दिख रहा है कि वह एक तेलुगु फिल्म के गाने पर नाच रहा हैं. वह शादी के रिसेप्शन में नाच रहा था. लेकिन करीब 40 सेकंड लंबी वीडियो में कुछ समय बाद दिखता हैं कि वह डांस करते-करते अचानक से रुक जाता हैं. वो थोड़ी देर ऐसे ही खड़ा रहता है और फिर फर्श पर गिर पड़ता हैं.



हैदराबाद में बढ़ रहे हैं ऐसे मामले 


बताया जा रहा हैं कि, मुत्तन्ना को वहाँ मौजूद मेहमान आनन-फानन में अस्पताल ले जाते हैं. डॉक्टरों ने जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. उनका मानना हैं कि युवक को दिल का दौरा पड़ा होगा. तेलंगाना में हाल के दिनों में अचानक दिल का दौरा पड़ने से मौत की घटनाओं की खबर काफी आ रही हैं . इसी महीने की 22 तारीख को ही हैदराबाद के एक जिम में वर्कआउट करने के दौरान 24 साल के विशाल नाम के एक पुलिस कॉन्स्टेबल की जिम में वर्कआउट करने के दौरान मौत हो गई थी. 


यह भी पढ़ें - 
Watch: मातम में बदली शादी की खुशियां, दूल्हे को हल्दी लगा रहे शख्स की अचानक हार्ट अटैक से मौत, देखें वीडियो