Hyderabad Crime News: हैदराबाद की शमीरपेट पुलिस के साथ बालानगर स्पेशल ऑपरेशंस टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए हैदराबाद के रास्ते ओडिशा और महाराष्ट्र के बीच चल रहे एक अंतर-राज्यीय ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस टीम ने मंगलवार को 350 किलोग्राम मारिजुआना के साथ छह लोगों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और उनके गैंग में शामिल अन्य लोगों के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है. 


सभी आरोपी महाराष्ट्र से हैं
गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान महाराष्ट्र के  रवि धनसिंह चौहान (37), ओडिशा के मेन सपलायर नरसिंह माडी (32), किरण राम पवार (35), विकास मानसिंह चौहान (43), आदेश शांतकुमार जाधव (22) एस किशन चौहान (36) के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी महाराष्ट्र से हैं.


कैसे पकड़े गए आरोपी
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी चौहान ओडिशा के स्थानीय ड्रग डीलरों से मारिजुआना खरीदता था और फिर अपने साथियों की मदद से हैदराबाद के रास्ते महाराष्ट्र के सोलापुर में तस्करी कर रहा था. वे सोमवार को ओडिशा में शेरपल्ली एजेंसी के वन क्षेत्र में एक दूरस्थ स्थान पर दो कारों में 350 किलो गांजा लादकर सोलापुर के लिए रवाना हुए थे. पूरे तेलंगाना में मादक पदार्थों की तस्करी पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है, इस कारण आरोपी टोल सड़कों से बचते हुए और शमीरपेट के पास से शहर में प्रवेश कर गए. गुप्त सूचना के बाद पुलिस टीम ने कार को रोका और 6 आरोपियों को दबोच लिया.


ये भी पढ़ें


Hyderabad Mosque Demolition: हैदराबाद के पास मस्जिद गिराए जाने के विरोध में जबरदस्त प्रदर्शन, मुस्लिम नेताओं ने की विध्वंस की निंदा


Hyderabad Crime: हैदराबाद में TRS सांसद के बेटे से लूट, चाकू दिखाकर ऑनलाइन ट्रांसफर कराए 75 हजार