Hyderabad Crime News: हैदराबाद में महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा पर लगातार सवालिया निशान लग रहे हैं.बीते दिन शहर में दो नाबालिग लड़कियो से रेप के मामले सामने आए. बता दें कि पहले मामले में कंचनबाग पुलिस ने गुरुवार को 14 वर्षीय एक नाबालिग लड़की से रेप करने आरोप में एक शख्स को हिरासत में लिया. पुलिस ने कहा कि अपराध नौ अगस्त को हुआ था और पीड़िता के माता-पिता को सोमवार को इसकी जानकारी हुई थी जिसके बाद उन्होंने शिकायत दर्ज कराई थी.


पीड़िता नाबालिग का परिचित है आरोपी
पुलिस ने बताया कि परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक 14 साल की बच्ची आरोपी को जानती है. आरोपी ने इसका फायदा उठाया और उसे बहला-फुसलाकर उसका रेप किया. वहीं जब माता-पिता को इस बारे में पता चला, तो उन्होंने लड़की से पूछताछ की. इसके बाद पीड़िता ने अपने माता-पिता को सारी बात बता थी कि उसके परिचित ने उसका यौन शोषण किया.


पुलिस ने POCSO के तहत मामला किया दर्ज
पुलिस ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया  है और आरोपी को भी हिरासत में ले लिया गया है. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है और मामले की जांच भी जारी है.


हैदराबाद में एक और नाबलिग का दो युवकों ने किया रेप
हैदराबाद में बीचे दिन एक और नाबालिग को बहला-फुसलाकर लॉज में ले जाकर रेप करने के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने ताया कि 13 सितंबर को पीड़िता अचानक अपने घर से लापता हो गई थी काफी तलाशे जाने के बाद भी जब वह नहीं मिली तो उसके परिजनों ने पुलिस थाने में उसके अपहरण का मामला दर्ज करा दिया था. किडनैपिंग का केस दर्ज होने के बाद पुलिस लड़की की तलाश करने में जुट गई थी और इसी दौरान लापता हुई लड़की को ढूंढ निकाला गया था. बाद में उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसका रेप किया गया था. पुलिस ने आरोपी युवकों को सलाखों के पीछे भेज दिया है.


ये भी पढ़ें


India vs Australia T20 Match Ticket: हैदराबाद के T20 मैच के लिए कैसे खरीद सकते हैं टिकट, क्या है रेट, यहां से लें पूरी जानकारी


Hyderabad Crime News: हैदराबाद में दो युवकों ने लॉज में ले जाकर 14 साल की नाबालिग का किया रेप, आरोपी गिरफ्तार