Pranjal Dahiya Dance Video: हरियाणवी एक्ट्रेस प्रांजल दहिया इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. वह लगातार अपने डांस और सिंगिंग से लोकप्रियता हासिल कर रही हैं. प्रांजल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती  हैं. एसक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने ही सॉन्ग 'काले के पापा' पर स्टेज शो में थिरकती दिख रही हैं. सोशल मीडिया पर प्रांजल के डांस मूव्स का अलग ही धूम रहता है. ऐसे में उनका का एक डांस वीडियो जमकर वयारल हो रहा  है. प्रांजल दहिया हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में अपना सिक्का जमा चुकी हैं. उनके सभी गाने हिट हो रहे हैं. वह एक बाद एक हिट गाने दे रही हैं. प्रांजल दहिया के गानों का अगल ही धूम है. 


प्रांजल दहिया के हिट गानों की लिस्ट में  '52 गज का दामन' हो या फाजिलपुरिया के साथ 'लल्ला लल्ला लोरी' या फिर 'मेरा बलम थानेदार चलावे जिप्सी' है. उनके गाने कई बड़े रिकॉर्ड कायम किए हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर प्रांजल का एक डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें वह अपने ही गाने पर जमकर नाच रही हैं. प्रांजल ब्लैक कलर की लगंगा पहने शानदार डांस कर रही हैं. इस वीडियो में प्रांजल दहिया ने गजब का एक्सप्रेशन दे रही हैं. 






हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री का चमकता सितारा हैं प्रांजल दहिया


वीडियो को अभी तक हजारों लोग देख चुके हैं. इस गाने को दो लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. प्रांजल के इस स्टेज प्रोग्राम को यूट्यूब पर भी अपलोड किया गया है. इस शो को यूट्यूब पर भी खूब पसंद किया जा रहा है. प्रांजल एक्टिंग के साथ सिंगर भी हैं. वह हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री का चमकता सितारा हैं. प्रांजल के डांस वीडियो उनके फैंस के बीच खूब लोकप्रिय है. हरियाणवी एक्ट्रेस के कई वीडियोज इंटरनेट पर छाए हुए हैं. सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. 


डांस देख दंग रह गए लोग


सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो छा गया है, जिसमें वह जबरदस्त डांस करती दिख रही हैं. फैंस इस वीडियो पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि आपके एक्सप्रेशन काफी कमाल है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है कि डांस देख कर मजा आ गया. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा है कि हरियाणवी क्वीन. ऐसे ही बाकी यूजर भी प्रांजल दहिया के डांस परफॉर्मेंस को देखने के बाद प्यार दे रहे  हैं. कुछ लोग इस वीडियो पर लव, हार्ट और फायर का इमोजी कमेंट्स कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें:  Video: डांस फ्लोर पर देवर-भाभी को एक साथ डांस करता देख चढ़ा दूल्हे का पारा, फिर किया कुछ ऐसा कि...