Valentine Day 2023: वेलेंटाइन वीक की शुरुआत रोज डे से होती है. रोज डे को सात फरवरी को मनाया जाता है. इस तारीख को मुहब्बत की शुरुआत समझा जाता है. सात फरवरी को प्रेमी जोड़े अपने-अपने पार्टनर को गुलाब का फूल देते हैं. लाल गुलाब के साथ अन्य रंगों के गुलाब को भी एक विशेष मतलब होता है. फरवरी प्रेमी जोड़ों के लिए काफी खास होता है. फरवरी महीने के दूसरे सप्ताह में वैलेंटाइन की शुरुआत होती हैं.


प्रेमी जोड़े वेलेंटाइन के लिए काफी उत्साह होते हैं. फरवरी महीने के सात तारीख से वैलेंटाइन की शुरुआत होती हैं. वेलेंटाइन का पहला दिन रोज डे के नाम से जाना जाता है. वेलेंटाइन डे की शुरुआत गुलाब की शानदार खुशबू के साथ होती है. 


अपने पार्टनर को गुलाब का फूल देकर अपने प्यार का इजहार करना चाहते है, अपने वेलेंटाइन को खास बनाना चाहते हैं तो चंडीगढ़ के इन जगहों से गुलाब खरीद सकते हैं. बेहद खूबसूरत और सस्ता गुलाब आपको मिल जाएगा. बता दें कि गुलाब का फूल रोज डे के दिन काफी बढ़ जाता है.


रोड डे के दिन आशिक अपने पार्टनर को गुलाब का फूल देते हैं. चंडीगढ़ में इन जगहों पर फुल मिलता है. चंडीगढ़ में रोज डे के दिन आपको इन जगहों पर आसानी से गुलाब का फूल मिल जाएगा. 


रोज डे के दिन यहां मिलेगा गुलाब का फुल
चंडीगढ़ का शास्त्री मार्केट पुराना और सबसे प्राचीन बजार है. यह बाजार कपड़ों के साथ-साथ कई चीजों के लिए फेमस है. इस मार्केट के पास ही ठेले पर फुल भी बेचा जाता है. खास करके वेलेंटाइन वीक में यहां फूलों का डिमांड काफी बढ़ जाता है. यहां पर रोज डे के दिन काफी ताजा फुल मिल जाएंगे.


बता दें कि इस मार्केट से आप अपने पार्टनर के लिए पंजाबी जूती, चमड़े के बैग और हैंडीक्राफ्ट आइटम्स दे सकते हैं. इसके अलावा चंडीगढ़ में रोज डे के दिन गुलाब मंदिर के बाहर के दुकानों में आसानी से मिल जाएगा. रोज डे के दिन गुलाब का फुल गिफ्ट के दुकान पर भी मिल जाता है. चंडीगढ़ में ऐसे बहुत से स्थान है जहां से आप आसानी से गुलाब खरीद सकते हैं. 


ये भी पढ़े: Happy Rose Day 2023: अपने चाहने वाले से करें प्यार का इजहार, मुंबई की इन जगहों से खरीद सकते हैं गुलाब का फूल