Chandigarh Murder: किशनगढ़ के एक होटल में शुक्रवार को मृत पाई गई नेपाली महिला की उसके पति ने हत्या कर दी थी. क्योंकि उसने उसके पास लौटने से इनकार कर दिया था.  पुलिस ने शनिवार इस बात की जानकारी दी. आरोपी आशीष लोहानी (28) नेपाल का रहने वाला है. उसे हत्या के 24 घंटे के भीतर झरी मंडी चौक के पास मलोया रोड से गिरफ्तार कर लिया गया.


पीड़ित, क्रिस्टल लोहानी, 24, शुक्रवार (10 मार्च )की सुबह होटल कामरोन इन में मृत पाई गई, जब आशीष दो दिन साथ रहने के बाद होटल से कहीं और चला गया.जब वहां के लोगों को संदेह हुआ तो पुलिस ने छापेमारी शुरू करते हुए इंस्पेक्टर सतविंदर सिंह की निगरानी में क्राइम ब्रांच की तीन टीमों का गठन किया और आरोपी को धर दबोचा.


आरोपी के घर में पली बढ़ी थी मृतक
पुलिस के मुताबिक, शुरुआती पूछताछ में यह बात सामने आई कि क्रिस्टल अनाथ थी. जिसे आशीष के पिता जया राम लोहानी ने नेपाल के काठमांडू में पाला था. एक साथ बड़े होने पर वे प्यार में पड़ गए.लेकिन यह महसूस करते हुए कि उनका रिश्ता स्वीकार नहीं किया जाएगा उन्होंने भागकर शादी कर ली थी.वे पांच महीने पहले भारत आए थे और पिपलीवाला टाउन, मनीमाजरा जाने से पहले लुधियाना और बरमाजरा सहित विभिन्न जगहों पर रहे थे. आशीष फेज 1, इंडस्ट्रियल एरिया में एक नाइट क्लब में काम करता था. जबकि क्रिस्टल सेक्टर 26 में एक स्पा के लिए काम करती थी. लेकिन एक हफ्ते पहले आशीष 18 साल की एक और लड़की के साथ भाग गया.


नाराज आशीष ने मारने की रची साजिश
हालांकि उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पुलिस ने नेपाल भागने की कोशिश करते हुए आशीष को पकड़ लिया था.आशीष जब चंडीगढ़ लौटा तो क्रिस्टल भी दूसरे शख्स के लिए घर से निकल चुकी थी. पुलिस ने कहा कि नाराज आशीष अपनी पत्नी को मारने की साजिश रची. उसने दुकान से एक तेजधार चाकू खरीद कर लाया. आशीष 8 मार्च को क्रिस्टल से मिला और उसे अपने पास लौटने के लिए राजी कर लिया. उसने क्रिस्टल से माफी मांगी और उसे अपने साथ कुछ समय बिताने के लिए कहा. जिसके बाद दोनों ने 8 मार्च को किशनगढ़ के होटल कामरोन इन में चेक किया.


10 मार्च को आशीष ने क्रिस्टल का कर दिया हत्या
दो दिनों तक वह उसे अपने साथ रहने के लिए मनाता रहा. लेकिन क्रिस्टल टस से मस नहीं हुई.10 मार्च को दोनों में कहासुनी हुई और आशीष ने उसकी गर्दन पर दो बार वार कर दिया. जैसे ही वह गिर पड़ी, उसने अपने मोबाइल फोन से उसकी तस्वीरें लीं. इसके बाद वह वहां नहाया और होटल से निकल गया.जबकि कर्मचारियों को बताया कि वह नाश्ता करने जा रहा है. गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने लुधियाना भाग जाने से पहले बाल कटवा लिए और दाढ़ी कटवा ली. वह शनिवार को अपनी पासबुक और डेबिट कार्ड लेने के लिए लौटा तब पुलिस ने उसे पकड़ लिया. आशीष पर भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला चल रहा है. जिसके लिए मौत या आजीवन कारावास की सजा हो सकती है.


ये भी पढ़ें: Watch: मुंबई में सिग्नल तोड़कर भाग रहा था बाइक सवार, रोकने पर ट्रैफिक पुलिस के साथ की मारपीट, देखें वीडियो