Chhattisgarh Clash Between Two Communities: छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटे तक रेड अलर्ट की स्थिति नजर आ रही है. बेमेतरा में हुए दो समुदायों के बीच हिंसा के बाद सोमवार को विश्व हिंदू परिषद ने छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है. इसके बाद सोमवार को राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गई है. संभावना जताई जा रही है कि सोमवार को हिंदू संगठन के लोग बेमेतरा कूच कर सकते हैं.


दरअसल, बेमेतरा हिंसा पर विश्व हिंदू परिषद ने 10 अप्रैल को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है. इसके अनुसार, सोमवार (10 अप्रैल) की सुबह 5.00 बजे से कई जिलों में बंद का असर दिखने लगेगा. राजधानी रायपुर में 5 बजे से बस स्टैंड, शास्त्री बाजार और जय स्तंभ चौक जैसे भीड़ वाले इलाके में हिंदू संगठन के लोग दुकानों को बंद करने के लिए निकलेंगे. वहीं, बीजेपी ने भी विश्व हिंदू परिषद के बंद का समर्थन किया है. 


सोमवार को हिंदू संगठन कर सकती बेमेतरा कूच
हिंदू संगठन के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को बेमेतरा जिले में बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के लोग पहुंच सकते है. बताया जा रहा है कि रात में ही हिंदू संगठन के लोग बसों में साजा थाना क्षेत्र के बीरनपुर इलाके पहुंचने के लिए जा सकते हैं. हालांकि, बेमेतरा में पुलिस की बड़ी टुकड़ी पहले से ही तैनात है. बीरानपुर से 15 किलोमीटर पहले साचा में ही पुलिस ने बैरिकेड लगाए हैं.


बीरनपुर गांव पहुंचने तक करीब 3 जगह बैरीकेड लगाए गए और पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है. इसके अलावा, साजा एसडीएम ने तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए धारा 144 लागू कर दी है.


नागरिकों को परेशानी होने पर इस नंबर में करें संपर्क 
इधर, राजधानी रायपुर में भी बवाल की आशंका को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है.रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने सोमवार के बंद को लेकर कहा है कि पुलिस की व्यवस्था रहेगी. पेट्रोलिंग और कुछ स्थानों पर फिक्स पिकेट्स रहेंगे. कहीं किसी नागरिक को परेशानी होगी तो स्थानीय थाना प्रभारी से या जिला कंट्रोल रूम (9479191099) से संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा उन्होंने लोगों से अपील है कि शांति और सद्भाव बनाए रखें.


दो समुदाय के बीच झड़प में एक युवक की मौत
गौरतलब है कि शनिवार (8 अप्रैल) को बेमेतरा जिले के बीरनपुर में एक बच्चे से मारपीट की घटना सामने आई थी. जिसके बाद 2 पक्षों में झड़प हुई. झड़प में एक 22 साल के भुनेश्वर साहू की मौत हो गई. इसके बाद गांव में तनाव का माहौल है. जब मौके पर पुलिस पहुंची तभी ही पुलिस पर भी हमला हुआ. हमले में 3 पुलिसकर्मी घायल हुए.


कुछ लड़कों ने पुलिस की गाड़ी में आग लगाई और उसके बाद अलग-अलग रास्तों से जाकर दूसरे पक्ष के घरों में आग लगाने की कोशिश की है. इसके बाद इस इलाके में एसडीएम ने धारा 144 लागू कर दी है. गांव में जैमर लगाए गए है. इससे गांव में फोन कॉल्स तो चल रहे है लेकिन इंटरनेट डाउन है.


ये भी पढ़ें: Bemetara Violence: कल VHP ने किया छत्तीसगढ़ बंद का एलान, मृतक के परिजनों ने आरोपियों को फांसी देने की मांग की