Shattila Ekadashi 2023: अहमदाबाद सहित देशभर में आज 18 जनवरी 2023 को षटतिला एकादशी (Shattila Ekadashi 2023) का त्यौहार मनाया जाएगा. इसको लेकर अहमदाबाद (Ahmedabad) में तैयारियां पूरी हो गई हैं. इस दिन गांगा स्नान कर पूजा करना बहुत शुभ माना गया है. वहीं, लोग इस दिन दान-पुण्य भी करते हैं.  षटतिला एकादशी पर हवन करना भी अच्छा होता है. षटतिला एकादशी पर भागवान विष्णु की पूजा होती है. इस दिन भगवान विष्णु की काले तील से पूजा की जाती है, मान्यता है कि इस दिन तिल से हवन करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है और नाकारात्मक ऊर्जा भी दूर होती है, परिवार की खुशहाली के लिए भी लोग इस दिन पूजा करते हैं. 


जानें- क्या है पूजन विधि 


षटतिला एकदाशी पर हवन करने के लिए गाय का गोबर, कपास, तिल मिलाकर कंडे बनाएं और उन कंडों से घर में विष्णु जी की पूजा के बाद हवन करें. एकादशी पर रात्रि में जागरण का विधान है. ऐसे में निशिता काल में हवन करने से शीघ्र फल प्राप्त होता है. हवन करने के लिए काला तिल, घी, गुड़, हल्दी गांठ जरुर लें, अन्य हवन समाग्री का भी उपयोग करें. षटतिला एकादशी पर इन चीजों से 108 बार ॐ नमो भगवते वासुदेवाय स्वाहा मंत्र का जाप करते हुए हवन करें.


ये भी पढ़ें-


Success Story: सिर्फ 5 हजार रुपये से शुरू किया बिजनेस, अब है 3 करोड़ का टर्नओवर, पढ़ें मुंबई में रहने वालीं गीता काकी की सक्सेस स्टोरी


जानें- क्या है मान्यता


षटतिला एकादशी के दिन काले तिल से हवन करने पर आर्थिक लाभ मिलता है. कष्ट दूर होते हैं. वहीं सफेद तिल से हवन करने पर साधक पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है. षटतिला एकादशी पर हवन के अलावा, तिल का उबटन, तिल स्नान, तिल का दान, तिल से तर्पण, तिल का भोजन करने पर ग्रहों की पीड़ा से मुक्ति मिलती है. बता दें कि षट्तिला एकादशी व्रत का पारण 19 जनवरी सुबह 07.15 से सुबह 09.29 तक किया जाएगा.