Ahmedabad Crime News: अहमदाबाद में बुजुर्ग दंपति ने अपनी कलाई और गला काट कर आत्महत्या का प्रयास किया. ज्यादा खून बहने से पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति निजी अस्पताल में भर्ती है. सरखेज पुलिस इंस्पेक्टर विक्रमसिंह चावड़ा ने मीडिया को बताया, "69 वर्षीय किरणभाई और उनकी पत्नी उषा ने चाकू से अपनी कलाई और गला काट लिया. उनका काफी खून बह रहा था, दोनों को एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उषा को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है जबकि किरणभाई को आगे के इलाज के लिए भर्ती कराया किया गया है."


अधिकारी ने कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि दंपति ने ऐसा कदम क्यों उठाया है. उन्होंने आगे कहा कि किरणभाई ने गुरुवार की सुबह अपने भतीजे और उनके डॉक्टर के लिए एक संदेश छोड़ा कि वे आत्महत्या कर रहे हैं. किरणभाई के भतीजे ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को मामले की सूचना दी. दंपति अमेरिका में रहते थे और वापस लौटने के बाद अहमदाबाद में बस गए थे.


अहमदाबाद में शख्स ने रूममेट की कर दी हत्या


एक मामले में 28 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपने 58 वर्षीय रूममेट को पानी लाने के लिए कहे जाने पर आपत्ति जताने पर कथित तौर पर उसे पीट-पीट कर मार डाला. हत्या बुधवार को अहमदाबाद के घुमा इलाके में हुई. मृतक के बेटे पुनीत द्वारा बोपल पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद जयकिशन पांचाल की हत्या के आरोप में जीतू कटारिया को गिरफ्तार किया गया था. वडोदरा में एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में ड्राइवर के रूप में कार्यरत पुनीत ने अपनी प्राथमिकी में कहा कि उनके पिता घुमा में ग्रीन सिटी सोसाइटी में एक सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करते थे और पिछले 15 वर्षों से वहां एक छोटे से कमरे में रह रहे थे.


ये भी पढ़ें-


Chandigarh Famous Markets: त्यौहारों में जमकर करें खरीदारी, चंडीगढ़ में ये हैं फेमस और सस्ते मार्केट्स