Ahmedabad Crime: अहमदाबाद में एक नाबालिग से रेप की घटना सामने आई है. रेप के साथ जबरन वसूली करने वाले आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. जूनागढ़ के एक युवक ने लड़की से ऑनलाइन दोस्ती की. उसके बाद अहमदाबाद में रेप कर वीडियो बना लिया. जानकारी के अनुसार युवक ने पीड़िता से 62 हजार रुपये की रंगदारी भी ली. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया है. इस मामले के सामने आने के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. हर कोई इस घटना के बारे में बात तक कर रहा है. बता दें कि रेप के बाद ब्लैकमेल करने के मामले इस पहले भी कई बार आ चुके हैं. हालांकि पुलिस ने पीड़िता को न्याय दिलाने में पूरी मदद की है.


महिला ने अपने हाथ पर सुसाइड नोट लिखकर की खुदकुशी


वहीं, सूरत की एक महिला की आत्महत्या का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. महिला ने अपने हाथ पर सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या कर ली. महिला ने सुसाइड नोट में लिखा है कि, 'मेरी कोई गलती नहीं है, मैं जीना चाहती हूं.', पति की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने आत्महत्या कर ली है. पीड़िता की मौत से परिजन आक्रोशित हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं. वे चाहते हैं कि आरोपी को जल्द से जल्द सजा मिले. उन्हें इस बारे में पुलिस को जानकारी भी दी है.


वहीं दूसरी ओर पत्नी को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. महिला के परिजनों ने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की. महिला ने अपने हाथ पर सुसाइड नोट लिखकर अपनी सारी बात बताई. पुलिस ने उकसाने का मामला दर्ज कर पति को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक के दो बच्चे हैं. पति प्रवीण गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया गया है.


ये भी पढ़ें-


Ahmedabad: भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच से पहले पुलिस का एक्शन, पकड़े गए चार कश्मीरी युवक, ये है मामला