IT Sector In India: वैश्विक आर्थिक संकट (Global Economic Crisis) का बड़ा खामियाजा देश के आईटी सेक्टर ( IT Sector) को उठाना पड़ सकता है. अमेरिका यूरोपीय देशों पर निर्भर आईटी सेक्टर को इन देशों में आने वाले स्लोडाउन देखना पड़ सकता है. इस डर से का असर आईटी सेक्टर में गिरावट के रूप में देखा जा सकता है. 2022 में निफ्टी आईटी इंडेक्स में 25 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. 2008 के बाद निफ्टी आईटी का सबसे निराश करने वाले प्रदर्शन रहा है जब अमेरिका में लेहमैन ब्रदर्स के दिवालिया होने के बाद आए ग्लोबल फाइनैंशियल क्राइसिस के दौरान 55 फीसदी इंडेक्स में गिरावट आई थी. 


निफ्टी आईटी 2022 में 25 फीसदी गिरा 


जनवरी 2022 में निफ्टी आईटी ने 39,446 के आंकड़े को छूआ था. उसके बाद रूस यूक्रेन युद्ध के कारण दुनियाभर के शेयर बाजारों में भारी गिरावट आई और निफ्टी आईटी इंडेक्स 26,186 के लेवल तक जा लुढ़का. फिलहाल निफ्टी आईटी इंडेक्स 29,376 अंकों पर ट्रेड कर रहा है यानि अपने हाई से 25 फीसदी नीचे. आईटी सेक्टर की दिग्गज आईटी कंपनियों के शेयर हों या मिडकैप सभी शेयरों की जबरदस्त पिटाई हुई है. विप्रो, माइंडट्री, एचसीएल टेक, इंफोसिस, और टीसीएस जैसी कंपनियों के शेयर 2022 में अपने हाई से 15 से 45 फीसदी तक नीचे आ चुके हैं. 


कोविडकाल में जबरदस्त हुई थी कमाई 


कोविडकाल के दौरान लोग जब घर से काम कर रहे थे तब आईटी कंपनियों की कमाई में जबरदस्त इजाफा देखा गया. बीते पांच सालों से लगातार आईटी इंडेक्स सलाना 31 फीसदी का रिटर्न दे रहा था. लेकिन विकसित देशों में आर्थिक स्लोडाउन के चलते आईटी कंपनियों में भारी कमी का अनुमान है. इन देशों में आईटी कंपनियां 90 फीसदी सर्विसेज एक्सपोर्ट करती हैं. ऐसे में इन कंपनियों को आने वाले समय में संकट का सामना करना पड़ सकता है. उनपर फेडरल रिजर्व के ब्याज दरें बढ़ाने का खामियाजा भी इन कंपनियों को उठाना पड़ सकता है. 


घट सकती है कमाई 


बीते हफ्ते एचसीएल टेक के मैनेजमेंट ने अपने कमाई के गाइडेंस को घटा दिया है. न्यूयार्क में एनालिस्ट कॉल में कंपनी ने कहा कि दूसरी तिमाही में उसका ग्रोथ रेट अनुमान के लोअर एंड 13.5 से 14.5 फीसदी के रेंज में रह सकता है. कंपनी का कहना है ये संकट लंबे अवधि तक जारी रह सकता है. इस खबर के बाद आईटी कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त गिरावट आई थी. 


आईटी स्टॉक्स में बड़ी गिरावट


आईटी कंपनियों के परफॉर्मेंस पर नजर डालें तो 2022 में इंफोसिस के शेयर में 20 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. एचसीएल टेक के शेयर में 20 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. टेक महिंद्रा 43 फीसदी नीचे आ चुका है.  L&T Technology में 34 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. विप्रो 45 फीसदी गिर चुका है तो टीसीएस का शेयर 2022 के हाई से 17  फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है. 


ये भी पढ़ें-


Tata Technologies IPO: टाटा ग्रुप पूरे 18 साल बाद IPO लाने की कर रहा तैयारी, यहां जानें कंपनी की डिटेल्स