Yatharth Hospital IPO: यथार्थ हास्पिटल एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेज लिमिटेड का आईपीओ आज 26 जुलाई से खुल रहा है. निवेशकों के सब्सक्रिप्शन के लिए ये आईपीओ 28 जुलाई तक खुला रहेगा. कंपनी ने कल एंकर इंवेस्टर्स के जरिए कुल 206 करोड़ रुपये (205.96 करोड़ रुपये) की रकम जुटा ली है. 


एंकर इंवेस्टर्स से जुटाई कंपनी ने बड़ी रकम


18 एंकर इंवेस्टर्स ने आईपीओ के अपर बैंड 300 रुपये पर इसमें निवेश किया है. कंपनी की इस आईपीओ के जरिए लोअर प्राइस बैंड पर कुल 676.7 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है और इसके अपर प्राइस बैंड पर 686.55 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है.


क्या है आईपीओ का प्राइस बैंड


यथार्थ हास्पिटल एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेज लिमिटेड के आईपीओ का प्राइस बैंड 285 रुपये से लेकर 300 रुपये तक का है.


यथार्थ हास्पिटल के आईपीओ के लिए क्या हैं जोखिम


यथार्थ हास्पिटल काफी बड़े पैमाने पर डॉक्टर्स, नर्से और अन्य हैल्थकेयर प्रोफेशनल पर निर्भरता रखता है. इसका कारोबार और आर्थिक परफॉर्मेंस पर असर देखा जाएगा अगर कंपनी इस तरह के प्रोफेशनल्स को आकर्षित करने या अपने साथ जोड़े रखने में विफल रहती है.


कंपनी अपने ब्रांड की मजबूती और साख के आधार पर निर्भर करती है. अगर कंपनी इन ब्रांड की साख को बनाए रखने और बढ़ाने में असफल रहती है तो इसके शेयर प्राइस भी नीचे आ जाएंगे. अगर मीडिया में इसके खिलाफ निगेटिव पब्लिसिटी होती है या आरोप लगते हैं तो कंपनी के बिजनेस, फाइनेंशियल कंडीशन और ऑपरेशंस पर असर आ सकता है.


अगर कंपनी अपने हॉस्पिटल का ऑक्यूपेंसी रेट बढ़ाने में असफल होती है तो इसके लिए अपने कैपिटल एक्सपेंडीचर के लिए पर्याप्त रिटर्न जुटाना मुश्किल हो जाएगा. इसका निगेटिव असर इसकी क्षमता और मुनाफे की उम्मीदों पर पड़ेगा.


आईपीओ से मिली रकम का इस्तेमाल


कंपनी आईपीओ से मिली रकम का इस्तेमाल अपने कर्ज के बोझ को कम करने, कैपिटल एक्सपेंडिचर की फंडिंग और जनरल कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी. 


क्या है आईपीओ का लॉट साइज


निवेशक यथार्थ हास्पिटल के कम से कम 50 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं और इसके आगे 50 के गुणक में आईपीओ में बोली लगा सकते हैं.


कब होगा अलॉटमेंट और कब होगी लिस्टिंग


जिन निवेशकों को यथार्थ हास्पिटल के शेयर मिलेंगे उनके शेयरों का अलॉटमेंट बुधवार 2 अगस्त को फाइनल हो जाएगा और कंपनी रिफंड 3 अगस्त को जारी कर देगी. ये शेयर निवेशकों के डीमैट अकाउंट में 4 अगस्त को क्रेडिट हो जाएंगे. यथार्थ हॉस्पिटल की बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग 7 अगस्त को हो सकेगी.


यथार्थ हास्पिटल एंड ट्रॉमा केयर लिमिटेड के बारे में जानें


यथार्थ हास्पिटल एंड ट्रॉमा केयर लिमिटेड एक मल्टी केयर हॉस्पिटल नेटवर्क है जिसकी स्थापना साल 2008 में हुई थी. दिल्ली और नेशनल कैपिटल रीजन में ये टॉप के 10 प्राइवेट हॉस्पिटल्स में आते हैं.


ये भी पढ़ें


ONDC होगा ग्लोबल, यूएई और सिंगापुर तक एक्सपोर्ट करने की योजना, जानें कब तक हो सकता है शुरू