Yamuna Express Way Toll Tax Hike: अगर आप ग्रेटर नोएडा से आगरा तक यमुना एक्सप्रेस वे के जरिए सफर कर रहे हैं तो ये महंगा होने जा रहा है. यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण (Yamuna Express-way Authority) की 74 वीं बोर्ड बैठक में यमुना एक्सप्रेस वे पर टोल टैक्स बढ़ाने का फैसला लिया गया है. अधिकारियों का कहना है कि 1 सितंबर से टोल पर बढ़ी हुई दरें लागू हो जायेंगी. टू-व्हीलर चालकों और किसानों के ट्रैक्टर को इस फैसले में राहत दी गई है. यमुना प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में टोल दरें बढ़ाने पर मुहर लगा दी गई.


चार साल बाद बढ़ी यमुना एक्सप्रेस-वे पर टोल टैक्स दरें
2018 से लेकर अभी तक कोई भी टोल टैक्स नहीं बढ़ाया गया था, यमुना एक्सप्रेस-वे पर टोल दरें चार साल बाद बढ़ा दी गई हैं. साल 2018 में दरें बढ़ाई गई थीं, तब से इनमें बढ़ोतरी नहीं की गई थी. यह जानकारी दी गई है कि आईआईटी के सर्वे के बाद पूरे यमुना एक्सप्रेस वे पर हो रहे हादसों को रोकने के लिए 130 करोड़ रुपये का खर्च आ रहा है. जिसको पूरा करने के लिए टोल टैक्स में इजाफा करना जरूरी हो गया था. 


टोल टैक्स बढ़ाने को लेकर यमुना प्राधिकरण ने क्या कहा
यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ अरुण वीर सिंह ने बताया कि यमुना प्राधिकरण की बुधवार को हुई 74वीं बोर्ड बैठक में यह निर्णय लिया गया कि ग्रेटर नोएडा से आगरा तक 165 किलोमीटर लंबे यमुना एक्सप्रेसवे की टोल दरें बढ़ाई जाएं. उन्होंने बताया कि अदालत के दिशा निर्देशों के अनुसार एक्सप्रेस-वे पर सुरक्षा को लेकर 22 काम किए जाने थे, इन कामों के पूरा नहीं होने से यमुना प्राधिकरण टोल दरें नहीं बढ़ा रहा था. डॉ सिंह के अनुसार यमुना एक्सप्रेस-वे प्रबंधन ने सुरक्षा उपायों पर काम कर लिया है, इस पर 130 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च हुआ है और काम होने के बाद यमुना प्राधिकरण ने टोल दरें बढ़ा दी हैं.


टैक्स बढ़ोतरी से टू व्हीलर, थ्री व्हीलर और रजिस्टर्ड ट्रैक्टर को बाहर रखा गया 
यमुना अथॉरिटी के सीईओ रणवीर सिंह के मुताबिक टोल टैक्स इजाफे में टू व्हीलर, थ्री व्हीलर और रजिस्टर्ड ट्रैक्टर को बाहर रखा गया है. इनके दामों में किसी भी तरीके की कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. 


जानें 1 सितंबर से लागू होने वाली नई दरें


कार, जीप और वैन की टोल दरों को 2.50 रुपये प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर 2.65 रुपये प्रति किलोमीटर किया गया है. 


लाइट कमर्शियल व्हीकल, हल्के माल या मिनी बस की दर 3.90 रुपये प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर 4.15 रुपये प्रति किलोमीटर कर दी गई है. 


बस या ट्रक की दर 7.90 रुपये प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर 8.45 रुपये प्रति किलोमीटर की गई है.


कितना बढ़ जाएगा आपका खर्च
ग्रेटर नोएडा से आगरा तक सफर करने वाले कार चालकों को अब 16.50 रुपये अतिरिक्त देने होंगे. बस-ट्रक को 90.75 रुपये और हैवी कमर्शियल व्हीकल्स को 173.25 रुपये बढ़े हुए टोल के रूप में चुकाने होंगे. अथॉरिटी के मुताबिक टोल दरों को बढ़ाने का प्रस्ताव ज्यादा पैसों का था. जैसे कि कार और लाइट व्हीकल्स पर टैक्स का प्रस्ताव 45 पैसे बढ़ाने का था लेकिन 15 पैसे ही बढ़ाए गए हैं.


ये भी पढ़ें


GST: जीएसटी कलेक्शन बढ़ने के बावजूद राज्यों की रेवेन्यू ग्रोथ घटेगी, 7-9 फीसदी ही रहने की संभावना- रिपोर्ट


Petrol Diesel Rate: कच्चा तेल 101 डॉलर के पार, क्या देश में बढ़े पेट्रोल डीजल के रेट, चेक करें आज के भाव