World Sleep Day 2023: वीकेंड से पहले या फिर कोई ऐसी छुट्टी मिल जाए, जिसकी आपने उम्मीद भी नहीं की थी अगर मिल जाए तो ये किसी खुशी से कम नहीं होगा. एक कंपनी ने ऐसा ही कुछ किया है. वर्ल्ड स्लीप डे 2023 के दिन सभी कर्मचारियों को छुट्टी देने की घोषणा की गई है. ये छुट्टी ऐसे समय में दी गई है, जब दो दिन का वीकेंड आने वाला है. यानी कि इन कर्मचारियों को तीन दिनों की छुट्टी मिलेगी. 


बेंगलुरु स्थित इस कंपनी अपने सभी कर्मचारियों को 'नींद का तोहफा' दिया है और कंपनी ने स्पेशल छुट्टी की पेशकश की है. कर्मचारियों को दिए गए मेल में ​कंपनी ने कहा कि शुक्रवार को पड़ने वाले स्लीप डे के दिन कंपनी इसे सेलिब्रेट करना चाहती है, जिस कारण सभी कर्मचारियों को छुट्टी दी जा रही है. 


किस कंपनी ने दिया ये तोहफा 


बेंगलुरु की मुख्यालय वाली कंपनी वेकफिट ने वर्ल्ड स्लीप डे 2023 पर छुट्टी का ऐलान किया है. हालांकि ये पहली बार नहीं जब कंपनी ने इस तरह की कोई पेशकश की है. इससे पहले कंपनी के सह संस्थापक चैतन्य रामलिंगगौड़ा ने कहा था कि कर्मचारी अपने काम के दौरान 30 मिनट तक नींद ले सकते हैं. 



सोशल मीडिया पर हुआ वायरल 


कंपनी ने मेल में कहा था कि कर्मचारी लंच 2 बजे के बाद आधे घंटे की झपकी ले सकते हैं. वेकफिट ने इसका स्क्रीशॉट भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसमें आधे घंटे तक अधिकारिक तौर पर नींद लेने का अधिकार दिया गया है.


नासा और हार्वर्ड के रिसर्च का ​तर्क 


कंपनी ने दोपहर की नींद लेने के ​पीछे तर्क देते हुए कहा कि ये नासा और हार्वर्ड के अध्ययनों में कहा गया है कि दोपहर की नींद के बाद काम का अच्छा प्रदर्शन देखने को मिलता है. दोपहर की नींद स्मृति, एकाग्रता, रचनात्मकता और उत्पादकता में मदद करती है. 



2.30 बजे कर्मचारी हो जाएंगे ब्लॉक 


कंपनी ने अपने ईमेल में कहा कि कर्मचारी कैलेंडर दोपहर 2 से 2.30 बजे के बीच ब्लॉक कर दिए जाएंगे ताकि वे कोई काम नहीं कर सकें और वे 30 मिनट तक दोपहर की नींद पूरी कर लें. 


ये भी पढ़ें


Adani Stock Opening Today: अडानी के सभी 10 शेयरों की शानदार शुरुआत, अडानी ग्रीन पर 13वें दिन अपर सर्किट