दुनिया के 500 सबसे अमीर लोगों ने इस साल 852 अरब डॉलर की कमाई की है. इसमें सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाले व्‍यक्ति एलन मस्‍क  और मार्क जुकरबर्ग हैं. वही सबसे ज्‍यादा नुकसान गौतम अडानी को हुआ है. 


ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक,  दुनिया के 500 अमीरों में से हर व्‍यक्ति ने पिछले छह महीनों में प्रति दिन एवरेज 14 मिलियन डॉलर की कमाई की है. 2020 की पिछली छमाही के बाद से यह अरबपतियों के लिए सबसे अच्छा साल रहा है. वह भी ऐसे समय में जब देश आर्थिक मंदी की स्थिति से गुजर रहा है. अरबपतियों की कमाई पर मंदी और बैंकों के ब्‍याज दरों का असर नहीं हुआ है, क्‍योंकि स्‍टॉक  मार्केट में अच्‍छी रैली देखी गई है. स्‍टॉक मार्केट में रैली के कारण इनके नेटवर्थ में इजाफा हुआ है. 


एलन मस्‍क और मार्क जुकरबर्ग ने की इतनी कमाई 


वहीं इस साल एलन मस्‍क और मार्क जुकरबर्ग ने सबसे ज्‍यादा कमाई की है. एलन मस्‍क ने 30 जून तक अपनी कुल संपत्ति में 96.6 अरब डॉलर जोड़े, जबकि मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक के सीईओ जुकरबर्ग ने 58.9 अरब डॉलर की बढ़त हासिल की है. 


गौतम अडानी को कितना नुकसान 


छह महीने की अवधि में गौतम अडानी की कुल संपत्ति में सबसे अधिक 60.2 बिलियन डॉलर की गिरावट आई है. अडानी ग्रुप के अध्यक्ष गौतम अडानी ने किसी अरबपति का सबसे बड़ा नुकसान दर्ज किया, 27 जनवरी को ही करीब 20.8 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ था. ऐसा इसलिए क्‍योंकि अरबपति के कंपनी पर हिंडनबर्ग ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया था. 


एक ही दिन में 13 अरब डॉलर की कमाई


एलन मस्‍क के लिए संपत्ति में बढ़ोतरी जुलाई में ज्‍यादा हुई है, क्योंकि सोमवार को न्यूयॉर्क में टेस्ला के शेयरों में 6.9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जिससे उनकी संपत्ति में 13 बिलियन डॉलर की एक्‍स्‍ट्रा बढ़ोतरी की है. वहीं साल 2022 के दौरान टेस्‍ला के सीईओ की संपत्ति में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई थी. 


ये भी पढ़ें


Pakistan Debt: पाकिस्‍तान बना IMF का चौथा सबसे बड़ा कर्जदार, जानें फिर पहले, दूसरे और तीसरे पर कौन सा देश