Bonus Shares: देश के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज एनएसई (NSE) के बोर्ड की बैठक शुक्रवार, 3 मई को होने वाली है. इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स 31 मार्च, 2024 को खत्म हुए वित्त वर्ष के फाइनेंशियल रिजल्ट पर चर्चा करेंगे. साथ ही वित्त वर्ष 2023-24 के लिए डिविडेंड का ऐलान भी उसी दिन किया जा सकता है. इसके अलावा बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स शुक्रवार को बोनस शेयर भी जारी कर सकते हैं. 


3 मई को आयोजित होगी बोर्ड की बैठक 


एनएसई ने सोमवार को बताया कि सेबी के नियमों के अनुसार, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 3 मई को आयोजित होगी. इस दौरान बोनस शेयर जारी करने के साथ ही कंपनी की आधिकारिक शेयर कैपिटल बढ़ाने के फैसले पर भी चर्चा हो सकती है. एनएसई को भारतीय इकोनॉमी की तरक्की का मजबूत पिलर माना जाता है. यह देश का पहला एक्सचेंज था, जिसने इलेक्ट्रॉनिक या स्क्रीन आधारित ट्रेडिंग शुरू की थी. एनएसई ने 1994 में ही यह काम शुरू करके शेयर ट्रेडिंग का अनुभव बदलकर रख दिया था. इसके साथ ही टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से निवेशकों का भरोसा और निवेश का तरीका भी बदला था. एनएसई ने पारदर्शिता और क्षमता भी बढ़ाई है.


बुरी तरह लुढ़का बीएसई का स्टॉक


देश के सबसे पुराने स्टॉक एक्सचेंज बीएसई (BSE) का स्टॉक सोमवार, 29 अप्रैल को बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ. सुबह बाजार के खुलते ही अपने पिछले क्लोजिंग प्राइस 3,210 रुपये से बीएसई का शेयर करीब 600 रुपये या 19 फीसदी गिरकर 2612 रुपये तक नीचे जा लुढ़का था. किसी एक ट्रेडिंग सेशन में बीएसई के शेयर में ये सबसे बड़ी गिरावट है. शाम को इसमें थोड़ा सा सुधार आया. इसके बावजूद बीएसई का स्टॉक 13.68 फीसदी की गिरावट के साथ 2771.25 रुपये पर बंद हुआ.


डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.


ये भी पढ़ें 


Government Employees: केंद्र सरकार ने कर्मचारियों को दी खुशखबरी, फिर से बढ़ जाएगी सैलरी