Mobile Blast Causes: स्मार्टफोन में ब्लास्ट होने की खबरें अक्सर आती रहती हैं. ऐसे घटनाओं की कई वजहें हो सकती हैं. खासतौर पर गर्मियों के मौसम में ऐसी घटनाएं होने की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है. दरअसल, स्मार्टफोन्स और छोटे डिवाइस में बहुत कम जगह में ज्यादा क्षमता वाली बैटरी मौजूद रहती है. ऐसे में स्मार्टफोन यूजर्स को बहुत ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत होती है. आइए, समझते हैं कि फोन में आग कैसे लगती है, इसकी वजह क्या है और इससे कैसे बचा जा सकता है.


दरअसल, स्मार्टफोन में आग लगने के ज्यादातर मामले बैटरी से संबंधित होते हैं. जब फोन धूप की संपर्क में आते हैं तो बैटरी बहुत ज्यादा गर्म हो जाती है. बहुत ज्यादा तापमान बढ़ने से भारी भरकम केस या कवर से भी परेशानी बढ़ सकती है. इसके अलावा, फोन पर ज्यादा दबाव पड़ने या बहुत देर तक यूज करने से भी ये गर्म हो जाता है. 


खराब क्वालिटी वाले सस्ते चार्जर का ना करें इस्तेमाल


खराब क्वालिटी वाले सस्ते चार्जर या केबल का इस्तेमाल करने से बैटरी में शॉर्ट सर्किट हो सकता है. कई फोन्स के साथ अब चार्जिंग एडाप्टर नहीं मिलता है. ऐसे में जुगाड़ से चार्ज करने के चक्कर में गलती से ब्लास्ट की संभावना भी काफी बढ़ जाती है. लंबे वक्त तक लगातार फोन को चार्ज पर रखने देने से भी ब्लास्ट की संभावना बढ़ती है. गर्मी के मौसम में ऐसा करना खतरे का संकेत है. 


फोन की बैटरी पुरानी होने पर बढ़ता है खतरा


यदि आपके फोन की बैटरी पुरानी या खराब हो चुकी है तो ब्लास्ट का खतरा बढ़ जाता है. यदि आपके फोन की बैटरी फूल गई हो तो तुरंत नजदीकी सर्विस सेंटर पर दिखवा लें. गर्मी के मौसम में बैटरी को सुरक्षित रखना और भी ज्यादा जरूरी है.


लंबे समय तक गेम खेलने से पड़ता है असर


ऐसा भी होता है कि यदि आप लंबे समय तक फोन पर लंबे समय तक गेम खेलते हैं या वीडियोज देखते हैं तो आपका फोन गर्म हो सकता है. इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि गर्मी के समय फोन ज्यादा समय तक यूज ना हो. फोन पर ज्यादा दबाव पड़ने से ब्लास्ट हो सकता है.


इन बातों का भी रखें ध्यान



  • अपने गैजेट्स को तकिए, कुशन, कंबल आदि के नीचे रखकर चार्ज न करें, क्योंकि वे डिवाइस से निकलने वाली गर्मी को रोकेंगे और इस तरह इसे ज्यादा गर्म कर देंगे.

  • मोबाइल फोन के ओवरहीट होने पर तुरंत फोन को स्विच ऑफ कर देना चाहिए और मोबाइल केस हटा देना चाहिए, इससे टेम्परेचर तेजी से नॉर्मल हो जाता है.

  • जिन ऐप्स को आप यूज नहीं कर रहे हैं, उन्हें बंद कर देना चाहिए या ऐप्स को तब तक बंद कर देना चाहिए जब तक मोबाइल का टेम्परेचर नॉर्मल ना हो जाए.


ये भी पढ़ें-


YouTube पर 4K Video देखने के लिए कितनी होनी चाहिए इंटरनेट स्पीड? क्या खत्म हो जाएगा पूरा डेटा