Food Inflation: भले ही सितंबर महीने में खुदरा महंगाई दर घटकर 5 फीसदी के करीब आ गई हो लेकिन खाने पीने की चीजों की कीमतों में उछाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक साल में अरहर दाल करीब 38 फीसदी महंगा हो चुका है. खुदरा बाजार में अरहर दाल के दाम 150 रुपये प्रति किलो के पार जा चुका है. तो चावल- गेहूं और आटे के दाम भी बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. महंगी चीनी के चलते चीनी की मिठास भी कड़वी होती जा रही है. 

खाद्य महंगाई बिगाड़ सकती है चुनावी गणित

एक तो त्योहारी सीजन दूसरी तरफ पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है और अगले साल 2024 में लोकसभा चुनाव है. उसके पहले चावल, दाल, आटे और चीनी की कीमतों में उछाल सत्ताधारी दल के चुनावी गणित को बिगाड़ सकती है. सरकार डेटा के मुताबिक भी इन खाद्य वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. 

उपभोक्ता मामलों के विभाग के प्राइस मॉनिटरिंग डिविजन जो रिटेल मार्केट में खाने-पीने की चीजों की कीमतों पर निगरानी रखता है इसके मुताबिक 29 अक्टूबर, 2023 को अरहर दाल 154.83 रुपये प्रति किलो में मिल रहा था जो एक महीने पहले 148.5 रुपये प्रति किलो और एक साल पहले 112.2 रुपये प्रति किलो में मिल रहा था. यानि अरहर दाल एक साल में 38 फीसदी तक महंगा हुआ है. एक साल पहले उड़द दाल 108.55 रुपये में मिल रहा था जो अब 119.51 रुपये प्रति किलो में मिल रहा है. यानि उड़द दाल एक साल में 10 फीसदी से ज्यादा महंगा हुआ है. मूंग दाल एक साल पहले 103.51 रुपये प्रति किलो में मिल रहा था जो अब 115.58 रुपये में मिल रहा है. यानि मूंग दाल एक साल में 11.66 फीसदी महंगा हुआ है. 

दालें

29/10/2023 (रु/किलो) एक महीने पहले (रु/किलो) 1 साल पहले (रु/किलो) 1 साल में अंतर
अरहर दाल 154.83 148.5 112.2 37.99%
उड़द दाल 119.51 117.69 108.55 10.10%
मूंग दाल 115.58 114.48 103.51 11.66%
मसूर दाल 94.43 93.44 95.65 -1.28%
चना दाल 82.12 81.52 73.34 13.79%

त्योहारी पर कड़वी हुई चीनी की मिठास 

चावल की कीमतों में भी उछाल देखी जा रही है. एक साल पहले सरकारी डेटा के मुताबिक 38.14 रुपये प्रति किलो में चावल मिल रहा था जो अब 13 फीसदी के करीब महंगा 43.09 रुपये प्रति किलो में मिल रहा है. गेहूं एक वर्ष पूर्व 28.96 रुपये प्रति किलो में मिल रहा था जो अब 30.52 रुपये प्रति किलो में मिल रहा है. गेहूं का आटा एक साल पहले 34.42 रुपये में मुल रहा था जो अब 4.45 फीसदी महंगा 35.95 रुपये प्रति किलो में मिल रहा है. त्योहारों के मौके पर चीनी भी महंगी होती जा रही है. घरेलू बाजार में 42.45 रुपये प्रति किलो में चीनी मिल रहा था जो अब 43.86 रुपये प्रति किलो में मिल रहा है. यानि एक साल में चीनी के दाम 3.32 फीसदी बढ़े हैं.   

आईटम्स 29/10/2023 (रु/किलो) एक महीने पहले (रु/किलो) 1 साल पहले (रु/किलो) 1 साल में अंतर
चावल 43.09 42.13 38.14 12.98%
गेहूं 30.52 30.17 28.96 5.39%
गेेहूं का आटा 35.95 35.33 34.42 4.45%
चीनी 43.86 43.73 42.45 3.32%

महंगाई से त्योहारी का मजा फीका!

त्योहारी सीजन के दौरान खाने-पीने की चीजें महंती होती जा रही है. दूसरी ओर टमाटर की कीमतें कम हो गई है तो प्याज की कीमतें लोगों के आंखों से आंसू निकाल रही है. ऐसे में खाने-पीने की चीजों की कीमतों में बढ़ोतरी से किचन का बजट बिगड़ सकता है, सत्ताधाली दल को चुनावी खामियाजा भी उठाना पड़ सकता है. 

ये भी पढ़ें 

Karwa Chauth 2023: करवा चौथ पर देश भर में होगा 15 हजार करोड़ रुपये का व्यापार, CAIT को है उम्मीद