Vodafone Idea Update: भारी कर्ज के बोझ और फंड की दिक्कतों से जूझ रही टेलीकॉम कंपनी वोडोफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने 21 अक्टूबर, 2022 को कंपनी के बोर्ड की बैठक बुलाई है जिसमें माना जा रहा है कनवर्टिबल डिबेंचर ( Convertible Debenture) जारी कर कंपनी पैसे जुटाने के मुद्दे पर चर्चा की जाएगी. जिससे कंपनी अपने नेटवर्क विस्तार के साथ 5जी सेवा को लॉन्च कर सके. 


वोडाफोन आइडिया (Vi) ने रेग्युलेटरी फाइलिंग में स्टॉक एक्सचेंजों को सूचित किया है कि शुक्रवार 21 अक्टूबर, 2022 को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक होगी जिसमें प्राइवेट प्लेसमेंट बेसिस पर एक वेंडर को शेयरों में कनवर्ट करने वाले कनवर्टिबल डिबेंचर जारी करने पर चर्चा की जाएगी. कंपनी के कहा कि शेयरधारकों से लेकर रेग्युलेटरी अप्रूवल ली जाएगी. इस खबर के सामने आने के बाद वोडाफोन आइडिया के शेयर में तेजी देखी गई. 


दरअसल कंपनी लगातार अपने रिलायंस जियो और भारती एयरटेल के हाथों अपने ग्राहक गंवा रही है. अगस्त 2022 में भी कंपनी के 19 लाख ग्राहक कम हो गए है. रिलायंस जियो और एयरटेल अपने 5जी सेवा को लॉन्च कर चुकी है लेकिन वोडाफोन आइडिया अबतक ये स्पष्ट नहीं कर पाई है कि वो कब 5जी सेवा शुरू करने जा रही है. वोडाफोन आइडिया को 5जी नेटवर्क के गियर सप्लाई और टावर कंपनियों के साथ कॉंट्रैक्ट फाइनल  में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बीते दो वर्षों से वोडाफोन आइडिया फंड जुटाने की कोशिश कर रही है लेकिन कंपनी को इसमें सफलता नहीं मिल पाई है. 


दो वर्ष पूर्व सरकार ने टेलीकॉम कंपनियों को संकट से बाहर निकालने के लिए बेलआउट पैकेज की घोषणा की जिसका बड़ा फायदा वोडाफोन आइडिया को मिला. सरकार ने कंपनी को स्पेक्ट्रम के मद में बकाया रकम के भुगतान में मोहलत दे दी.  बावजूद इसके कंपनी संकट से बाहर नहीं निकल पाई है. हाल ही में टावर कंपनी की ओर से वोडाफोन आइडिया को बकाये रकम का फौरन भुगतान करने को कहा गया. 


मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही के खत्म होने पर वोडापोन आइडिया पर 1.98 लाख करोड़ रुपये कर्ज बकाया था. स्पेक्ट्रम भुगतान के मद में 1.16 लाख करोड़ रुपये कंपनी पर बकाया है. वित्तीय संस्थानों का कंपनी पर 15,200 करोड़ रुपये बकाया है.  दो साल से वोडाफोन आइडिया कर्ज और इक्विटी के जरिए 20,000 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश कर रही है. लेकिन इस प्रयास में उसे सफलता नहीं मिल पा रही है. 


ये भी पढ़ें 


Diwali Muhurat Trading 2022: जानिए क्या होती है मुहूर्त ट्रेडिंग, निवेशक क्यों मानते हैं इसे बेहद शुभ?