Diwali Muhurat Trading 2022: 24 अक्टूबर, 2022 को देशभर में दीपों का उत्सव दिवाली (Diwali 2022) का त्योहार मनाया जाएगा. दिवाली का त्योहार शेयर बाजार और उसके निवेशकों के लिए बेहद खास रहता है. शेयर बाजार तो वैसे दिवाली के चलते बंद रहता है. लेकिन दिवाली की शाम देवी लक्ष्मी की पूजा के बाद बाजार में दिवाली पर मुहूर्त ट्रेडिंग (Diwali Muhurat Trading) होती है. आइए आपको विस्तार से बताते हैं क्या होता मुहूर्त ट्रेडिंग और क्यों इसे बेहद शुभ माना जाता है.  


दिवाली पर 1 घंटे ट्रेडिंग 
24 अक्टूबर, 2022 को दिवाली के दिन शेयर बाजार में स्पेशल ट्रेडिंग सेशन का आयोजन किया जाएगा जिसे मुहूर्त ट्रेडिंग (Diwali Muhurat Trading 2022) कहा जाता है. मुहूर्त ट्रेडिंग के खास मौके पर शेयर बाजार में केवल एक घंटे के लिए ट्रेडिंग होती है. शेयर बाजार में निवेश करने वाले निवेशक मुहूर्त ट्रेडिंग में बाजार में निवेश करते हैं. मुहूर्त ट्रेडिंग में निवेश की परंपरा को बेहद खास और शुभ माना जाता है. 24 अक्टूबर, 2022 को दिवाली के दिन बाजार में मुहूर्त ट्रेडिंग होगी. शाम 6.15 से 7.15 मिनट तक मुहूर्त ट्रेडिंग की जा सकती है. शाम 6 बजे से लेकर 6.10 बजे तक प्री-ओपन ट्रेडिंग सेशन का सत्र होगा जो हमेशा शेयर बाजार के खुलने के पहले आयोजित किया जाता है. दिवाली के दिन बाजार में निवेश को बेहद शुभ माना जाता है. निवेशक यही कामना करता है कि शेयर बाजार में पूरे साल में तेजी बनी रहे. मुहूर्त ट्रेडिंग में निवेशकों को बिकवाली पर जोर नहीं होता है बल्कि वे अच्चे स्टॉक्स में निवेश के लिहाज से खरीदारी करते हैं. 


मुहूर्त ट्रेडिंग है बेहद शुभ
शेयर बाजार में दिवाली पर सालों से मुहूर्त ट्रेडिंग का रिवाज चला आ रहा है. दिवाली पर निवेश को बेहद शुभ माना जाता है. मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन निवेशक बाजार में ट्रेडिंग कम और निवेश पर ज्यादा फोकस करते हैं. इस वर्ष मुहूर्त ट्रेडिंग बेहद खास रहने वाला है. धनतरेस का त्योहार शनिवार को पड़ रहा है. जिसके चलते बाजार में इन दिन निवेशक शेयर नहीं खरीद सकेंगे. धनतरेस पर भी निवेशक शेयरों की खरीदारी करते हैं. इसलिए माना जा रहा है कि इस वर्ष मुहूर्त ट्रेडिंग पर बाजार में जबरदस्त रौनक रहने वाली है. मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन शेयर बाजार में सबसे पहले गणेश-लक्ष्मी की पूजा होती है. स्टॉक एक्सचेंज के मेंबर्स इस पूजा में शिरकत करते हैं. 


बीते एक साल बाजार में भारी उतार-चढ़ाव
बीते वर्ष 4 नवंबर, 2021 को मुहूर्त ट्रेडिंग का दिन शेयर बाजार के लिए शानदार रहा था. सेंसेक्स 60 हजार के ऊपर बंद हुआ था. सेंसेक्स 60,067 अंकों पर तो निफ्टी 17,921 पर था. हालांकि बीते एक वर्ष के दौरान महंगाई, रूस यूक्रेन युद्ध, महंगा कर्ज, करेंसी में कमजोरी और कच्चे तेल में उछाल के चलते शेयर बाजार में भारी उठापटक देखने को मिला है. बीते मुहूर्त ट्रेडिंग से सेंसेक्स फिलहाल 1,000 अंक नीचे तो निफ्टी 435 अंक नीचे ट्रेड कर रहा है. 


ये भी पढ़ें 


Recession Fear: क्या होती है आर्थिक मंदी! मंदी और इकॉनमिक स्लोडाउन में क्या है अंतर?