Aman Gupta at Cannes: मशहूर बिजनेस रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) के जज और लोकप्रिय इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड Boat के को-फाउंडर अमन गुप्ता (Boat Founder Aman Gupta) ने पहली बार कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival 2023) में शिरकत की है. कान्स 2023 के रेड कार्पेट (Cannes 2023 Red Carpet) पर अमन गुप्ता अपनी पत्नी के संग नजर आए. कान्स के रेड कार्पेट पर डेब्यू के साथ ही उन्होंने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया.


नाम किया अनोखा रिकार्ड


अमन गुप्ता ने कान्स 2023 में रेड कार्पेट पर पहली बार चलकर एक शानदार रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय बिजनेसमैन बन गए हैं. इंस्टाग्राम पर उन्होंने इस इवेंट की शानदार तस्वीरें शेयर की है. इस मौके पर अमन गुप्ता के साथ उनकी पत्नी प्रिया डागर भी मौजूद थी. ब्लैक और वाइट के कॉम्बिनेशन में यह पावर कपल बेहद खूबसूरत लग रहा था. फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा कि 'कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर चलने वाले पहले बिजनेसमैन होने पर मुझे गर्व महसूस हो रहा है.


सपना सच होने जैसे-अमन गुप्ता


अमन गुप्ता ने इस मौके पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा कि कई बार हम कोई सपना देखते हैं और वह सच हो जाता है. हमें कई बार यह पता नहीं होता कि भगवान की हमारे लिए क्या प्लानिंग है. मैंने इस बारे में तो सपने में भी नहीं सोचा था, लेकिन आज मैं उसे जी रहा हूं. अगर मैं यह कर सकता हूं तो आप भी कर सकते हैं. मैं हमेशा से ऐश्वर्या राय जैसी सेलेब्स को रेड कार्पेट पर देखा करता था, मगर यह कभी नहीं सोचा था कि मुझे भी यहां एक दिन चलने का मौका मिलेगा. मैं भगवान और जिंदगी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं.






यूजर्स ने किए कई कमेंट


अमन गुप्ता ने इस कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारतीय संस्कृति को दिखाने को कोशिश की है. उन्होंने ब्लैक कलर का गला बंद सूट पहना था. वहीं उनकी पत्नी प्रिया ने सिल्वर कलर का एम्बेलिश्ड गाउन पहना था. यूजर्स अमन और उनकी पत्नी के ड्रेसिंग सेंस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. एक यूजर ने कहा कि इतने बड़े अंतरराष्ट्रीय मंच पर आप भारतीय संस्कृति को दिखा रहे हैं यह बहुत खुशी की बात है. हमें आप पर गर्व है. एक यूजर ने लिखा कि आम दोनों कमाल के लग रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


2000 Rupee Note: बैंक में बिना परेशानी बदल जाएगा 2000 रुपये का नोट, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस