CM Bhupesh Baghel on 2000 Rupee Currency Note: नोटबंदी 2.0 में 2 हजार के नोट को आरबीआई वापस ले रही है. इसपर छत्तीसगढ़ में सियासत शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने आरबीआई (RBI) और केंद्र सरकार पर हमला बोला है. सीएम इसे 'थूक कर चाटने वाला फैसला' बता रहे हैं, तो दूसरी तरफ बीजेपी इसे ब्लैकमनी पर कड़ा प्रहार बता रही है. बीजेपी (BJP) के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने तो छत्तीसगढ़ में कोयला और शराब घोटाले के पैसे को 2000 रुपये के नोट होने की आशंका जता रहे हैं.


नोटबंदी पर छत्तीसगढ़ में सियासत तेज 

दरअसल, शनिवार को कर्नाटक से वापसी के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नोटबंदी के फैसले पर केंद्र सरकार पर जमकर आरोप लगाए. उन्होंने इस फैसले पर आरबीआई से सवाल भी पूछा है कि क्यों नोट बंद किया जा रहा है इसके कारण क्या है? वहीं केंद्र सरकार पर टैक्स पेयर के पैसे को दुरुपयोग करने का आरोप लगा रहे हैं. इसके अलावा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ये भी आशंका जताई है कि कहीं केंद्र सरकार भारत को कैशलैस ट्रांजैक्शन (cashless transaction), बिटकॉइन (bitcoin)और क्रिप्टो करेंसी(cryptocurrency) में धकेलने तो नहीं जा रही है.

 

आरबीआई को कारण बताना चाहिए टैक्स पेयर के पैसे का दुरुपयोग क्यों?

मुख्य्मंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आरबीआई से हम पूछना चाहेंगे बंद क्यों किया? आपने छापना बंद कर दिया 2019 में आज 2023 है अब अचानक बंद कर रहे है इसका कारण क्या है? मतलब आप अपने फैसले को सात साल बाद बदल रहे है. 16 में लागू 23 में बंद... मतलब चूक के चाटना. क्यों मेहनत किए आप? मीडिया को आरबीआई के गवर्नर के पास जाना चाहिए.

 

शासकीय धन का ऐसी दुरुपयोग किया गया है. इसके आगे उन्होंने कहा कि किसी ने लिखा है कि नोट छापने में 1700 करोड़ रुपए खर्च हुए थे. ये तो देश के इनकम टैक्स पेयर का पैसा है. आप जब चाहें खत्म कर दोगे जब चाहे चालू कर दोगे. अब कौनसा नोट चालू करेंगे ये भी बता दें भाई. की ये कैशलैस ट्रांजैक्शन की तरफ जा रहे है! इसके साथ इसके बिटकॉइन और क्रिप्टो करेंसी ये उधर तो नहीं ले जा रहे है, देश को धकेल तो नहीं रहे!

 

बीजेपी ने कहा नोटबंदी से कांग्रेस को गहरा धक्का 

इधर, बीजेपी 2000 रुपये के नोट बंदी को ब्लैक मनी के खिलाफ बड़ा एक्शन बता रही है. बीजेपी के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने तो ये आशंका जताई है कि छत्तीसगढ़ में ईडी(enforcement department) लगातार हजारों करोड़ रुपए के घोटाले का दावा कर रही है. ये सभी कहीं 2000 रुपए के नोट तो नहीं है. बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस (congress) सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि लग रहा है इस लिए कांग्रेस को 2 हजार का नोट बंद होने से गहरा धक्का लगा है.

 

घोटाले के लिए 2 हजार के नोट में हुई उगाही

बृजमोहन अग्रवाल ने बयान दिया है कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि हजारों करोड़  रुपए के चावल घोटाले,  शराब घोटाले, कोयला घोटाले, गौठान घोटाले, रेत घोटाले, भर्ती घोटाले समेत जितने भी घोटाले प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने अपने शासनकाल में किए हैं, उसमें उगाही गई सारी रकम दो हजार रुपए के नोट के रूप में ही जमा है. अब पूरा हिसाब देकर ही इन नोटों को बैंकों में वापस जमा करने में कांग्रेस को तकलीफ होनी है, इसलिए कांग्रेस के लोगों ने प्रलाप करना शुरू कर दिया है.