US Federal Reserve Bank Hikes Interest Rates: कोरोना महामारी और रूस यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine) के कारण पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था बेहद कठिन दौर से गुजर रही है. भारत समेत पूरी दुनिया में महंगाई बढ़ रही है. दुनिया का महाशक्ति अमेरिका (United States of America) पर भी इसका बहुत बुरा असर पड़ा है. अमेरिका में पिछले सालों का महंगाई का रिकॉर्ड टूट गया है और इससे आम लोगों के जीवन पर बहुत बुरा असर पड़ा है. ऐसे में देश की मुद्रास्फीति दर (US Inflation Rate) को कंट्रोल करने के लिए अमेरिका के फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) ने बड़ा फैसला लेते हुए अपनी ब्याज दरों में इजाफे का फैसला किया है. फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) ने ब्याज दरों में 0.75% का इजाफा किया है. इसके बाद यह 3 से 3.25% के बीच में पहुंच गया है. ध्यान देने वाली बात ये है कि साल 2008 की मंदी के बाद से अबतक का सबसे ज्यादा ब्याज दर है.


बुधवार को लिया गया फैसला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देश में बढ़ती महंगाई को लेकर फेडरल रिजर्व के अधिकारियों ने उच्चस्तरीय मीटिंग की थी. इस मीटिंग में देश में बढ़ती मुद्रास्फीति दर को कंट्रोल करने के तरीकों (Inflation Control) के बारे में चर्चा हुई. इसके बाद फेडरल बैंक ने यह ऐलान कर दिया कि बैंक की ब्याज दरों में 0.75% की वृद्धि की गई है. इसकी जानकारी बैंक के चेयरमैन Jerome Powell ने दी है. इस फैसले से अमेरिकी अर्थव्यवस्था को तगड़ा झटका लगने की संभावना है.






कर्ज होंगे महंगे
इस मामले पर जानकारी देते हुए Jerome Powell ने कहा कि फेडरल रिजर्व देश में बढ़ती महंगाई को कंट्रोल करने के लिए हर जरूरी कदम उठा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आगे भी  बैंक महंगाई को कंट्रोल करने के लिए इस तरह के कदम उठाता रहेगा. कई एक्सपर्ट्स का यह मानना है कि फेडरल बैंक अपनी ब्याज दरों को इस साल के अंत तक  4.40% और अगले साल तक 4.60% तक बढ़ा सकता है. इससे मार्केट में चीजों की डिमांड कम होगी और महंगाई को कंट्रोल करने में मदद मिलेगी. इसके साथ ही इस फैसले से कर्ज भी महंगे हो जाएंगे और इससे अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर और ज्यादा दबाव बढ़ेगा. ब्याज दरों में बढ़ोतरी से देश में बेरोजगारी भी बढ़ सकती है.


फेडरल रिजर्व बैंक ने तीसरी बार बढ़ाई ब्याज दर
यूएस फेडरल रिजर्व देश में बढ़ती महंगाई को कंट्रोल करने के लिए लगातार अपनी ब्याज दरों में इजाफा कर रहा है. बैंक ने लगातार तीसरी बार अपनी ब्याज दरों में इजाफा किया है और अब यह 3.00% से लेकर 3.25% तक पहुंच गया है. बता दें कि अमेरिका में जनता का महंगाई से बहुत बुरा हाल है. मुद्रास्फीति ने पिछले 40 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस कारण बाइडन प्रशासन लगातार दबाव में हैं.


अमेरिकी अर्थव्यवस्था सिर्फ 0.2% से बढ़ेगी
फेडरल रिजर्व के अधिकारियों का यह अनुमान है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर इस फैसले का बुरा प्रभाव पड़ने वाला है और यह इस साल सिर्फ 0.2 प्रतिशत से बढ़ेगा. पहले एक्सपर्ट्स ने यह उम्मीद जताई थी कि अमेरिका की अर्थव्यवस्था 1.7 प्रतिशत के हिसाब से बढ़ेगी, लेकिन फेडरल बैंक द्वारा लगातार बढ़ाएं जा रहे ब्याज दर का असर अगले कुछ दिनों में साफ दिखने लगेगा. देश में नौकरियों में कटौती के साथ ही बेरोजगारी भी बढ़ेगी. इस कारण अगले साल तक मंदी भी आ सकती है. 


ये भी पढ़ें-


FD Rates Hike: कोटक महिंद्रा के कस्टमर्स के लिए खुशखबरी! बैंक नें 2 करोड़ की FD पर बढ़ाया ब्याज दर, यहां चेक करें नई दरें


Petrol Diesel Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बाद क्या सस्ता हो गया पेट्रोल-डीजल? जानें आज के लेटेस्ट रेट्स