UPI Payment Limit Per Day: देश में आज हर दूसरे आदमी के हाथ में मोबाइल फोन (Mobile Phone) आसानी से देखा जा सकता है. हर किसी छोटे-बड़े काम के लिए लोग मोबाइल फोन का इस्तेमाल करके उसे पूरा कर लेते है. इसके बिना रोजमर्रा के काम को निपटाना काफी मुश्किल हो जाएगा. यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) या ऑनलाइन पेमेंट (Online Payment) की मदद से लोगों की जिंदगी को काफी आसान बना दिया गया है. जानिए UPI पेमेंट लिमिट से जुड़ी जरूरी जानकारी क्या है. 


क्या है UPI पेमेंट लिमिट


आप अपने मोबाइल फोन के जरिए कही भी बिना कैश के आसानी से पेमेंट कर सकते है. देश और दुनिया में कही भी किसी को भी पैसा कुछ ही सेकंड में ट्रांसफर करने की सुविधा उठा रहे है. अब ऐसे में कई बार लोगों को लगता है कि, यूपीआई के जरिए भुगतान की लिमिट आखिर कितनी है? बैंक के अनुसार, यह लिमिट कभी-कभी बदल भी जाती है. 


क्या होता है यूपीआई 


नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के अनुसार, यूपीआई यानी यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (Unified Payment Interface) हम सभी के जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बना चुका है. यूपीआई के जरिए लोग घर बैठे केवल मोबाइल नंबर के जरिए एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर कर पा रहे है. अभी हाल ही में यूपीआई को इंटरनेशनल (UPI International) पैसा ट्रांसफर करने के लिए अनुमति मिली है. वही भारतीय स्टेट बैंक (SBI Bank), प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और आईसीआईसीआई (ICICI Bank) सहित अन्य बैंकों द्वारा UPI Payment की लिमिट तय कर दी है. यानि आप इससे अधिक पैसे का UPI लेन-देन एक दिन में नहीं कर सकते हैं.


कई खाते एक साथ जोड़ने का विकल्प 


आप UPI में एक ही मोबाइल ऐप के जरिए आसानी से अपने कई बैंकिंग अकाउंट को जोड़ सकते है. आपको जिस व्यक्ति को पैसे भेजने है. केवल उसका मोबाइल नंबर दर्ज कर अपना यूपीआई पिन डालकर आसानी से पैसे भेज सकते हैं. यूपीआई के जरिए कोई भी व्यक्ति 1 दिन में अपने खाते से अधिकतम 1 लाख रुपये तक ट्रांसफर कर सकता है. हालांकि, यह लिमिट बैंकों की तरफ से बदलती रहती है. गूगलपे ने देश के प्रमुख बैंकों की यूपीआई लिमिट की पूरी लिस्ट जारी की है. 


गूगल-पे पर बैंकों की UPI लिमिट देखें



  • भारतीय स्टेट बैंक (SBI Bank) में यूपीआई लेनदेन की लिमिट 1 लाख रुपये है.

  • एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में यूपीआई लेनदेन की लिमिट 1 लाख रुपये तय हो गई है. जबकि नए ग्राहकों के लिए पहले दिन की ये लिमिट 5000 रुपये है.

  • आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के ग्राहक यूपीआई से 10,000 रुपये तक का लेनदेन कर सकते है, लेकिन गूगल पे (Google Pay) यूजर्स के लिए ये सीमा 25,000 रुपये तय की गई.

  • एक्सिस बैंक (Axies Bank) द्वारा यूपीआई लेनदेन की सीमा को 1 लाख रुपये तय किया है.

  • बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) द्वारा यूपीआई लेनदेन की सीमा को 25,000 रुपये तय की है.


ये भी पढ़ें-


Mukesh Ambani: आंध्र प्रदेश में रिलायंस करेगी 40,000 करोड़ का मोटा निवेश, डिजिटल नेटवर्क पर होगा काम