Mukesh Ambani Investment in Andhra Pradesh : देश में रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के चेयरमैन व एमडी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) आंध्र प्रदेश में 40,000 करोड़ रुपये का भारी भरकम निवेश करने जा रहे है. मुकेश अंबानी ने कहा कि 40 हजार करोड़ के निवेश से हम राज्य में सबसे बड़ा और सर्वश्रेष्ठ डिजिटल नेटवर्क फुटप्रिंट तैयार करेंगे. अंबानी बीते दिन आंध्र प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर समिट (Global Investors Summit 2023) में शामिल हुए है. उन्होंने इस मौके पर निवेश के बारे में क्या कहा है.-जानिए


20 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार


आंध प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी (CM YS Jagan Mohan Reddy) की मौजूदगी में मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के रिटेल कारोबार ने राज्य में 20,000 प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रुप से रोजगार दिए हैं. उन्होंने कहा कि रिलायंस रिटेल ने राज्य के 6,000 जिलों में 1.2 लाख से अधिक किराना दुकानदारों के साथ पार्टनरशिप की है. उन्होंने कहा कि रिलायंस रिटेल प्रदेश के एग्रीकल्चर, एग्रो प्रोडक्ट्स और विनिर्मित उत्पादों को देश भर में बिक्री के लिए पहुंचाने का काम कर रही है. इससे किसानों और कारीगरों की कमाई बढ़ेगी, साथ ही 50,000 से अधिक प्रत्यक्ष रोजगार के मौके भी पैदा होंगे. 


डिजिटल नेटवर्क होगा मजबूत 


मुकेश अंबानी ने कहा कि, 40,000 करोड़ रुपये के निवेश से राज्य में सबसे बड़ा डिजिटल नेटवर्क फुटप्रिंट तैयार होगा. अभी हमारा 4-G नेटवर्क आंध्र प्रदेश की 98 फीसदी आबादी तक पहुंच चुका है. और इनमें वे लोग भी शामिल हैं जो राज्य के सबसे दूर-दराज इलाकों में रहते हैं. रिलायंस जियो 5G का रोलआउट 2023 के खत्म होने से पहले पूरा हो जाएगा. जियो का 5G आंध्र प्रदेश में डिजिटल क्रांति की एक नई लहर लेकर आया है, जिससे अर्थव्यवस्था के हर सेक्टर को लाभ मिलेगा. इससे आंध्र प्रदेश के लोगों के लिए बड़े स्तर पर उद्योग और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.


नितिन गडकरी रहे मौजूद 


आंध प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस.जगन मोहन रेड्डी ने प्रदेश में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए यह 2 दिवसीय समारोह आंध प्रदेश यूनिवर्सिटी के खेल मैदान में आयोजित किया है. इसमें मुकेश अंबानी के अलावा कई अन्य दिग्गज उद्योगपतियों ने शिरकत की. साथ ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी समिट में शामिल हुए. 


ये भी पढ़ें-


PM मोदी ने की बिल गेट्स के साथ मुलाकात, माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक ने जमकर की भारत की तारीफ