Unsubscribe Policy Calls: देश में कई बीमा (Insurance) और लोन (Loan) देने वाली कंपनियां काम कर रही हैं. पहले ये कंपनियां अपने एजेंट आपके घर भेजकर पॉलिसी लेने के लिए तैयार करती थीं. लेकिन अब डिजिटल ज़माने में इन कंपनियों ने अपने मार्केटिंग फंडे को और बेहतर बना लिया है. आपको सुबह-शाम किसी भी समय पॉलिसी के लिए कॉल (Policy Calls) आता होगा. अगर आप ऐसे कॉल्स या SMS से परेशान हो चुके हैं, तो ये खबर आपके काम की साबित होने वाली है. इस खबर में हम आपको ऐसे अनचाहे कॉल, SMS से बचने के लिए आसान तरीका बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप इस कंपनियों के कॉल से बच सकते हैं.


ऐसे करते हैं संपर्क 


अक्सर बीमा और लोन देने वाली कंपनियां आपको ई-मेल, SMS या मैसेजेस भेजकर और कॉल करके अपने लेटेस्ट प्लान और ऑफर्स की जानकारी देती रहती हैं. इसमें से PolicyBazaar एक कंपनी है. अगर आप भी इस तरह के मेल और कॉल्स से परेशान हैं, तो Policy Bazaar ने इससे बचने का तरीका भी अपनी वेबसाइट पर दे रखा है. जिसके बारे काफी कम लोगों को इसकी जानकारी है.


क्या है पॉलिसीबाज़ार 


देश में PolicyBazaar की शुरुआत अलोक बंसल द्वारा साल 2008 में हुई थी. यह एक बीमा प्रौद्योगिकी कंपनी है. बीमा कंपनियों द्वारा पेश किए जा रहे बीमा और वित्तीय उत्पादों की तुलना के लिए एक ऑनलाइन मंच के जरिये काम कर रही है. PolicyBazaar अपने ग्राहकों के लिए कई तरह से बीमा पॉलिसियों की तुलना करती है. साथ ही उन्हें फैसले लेने में मदद करती है. अगर आप PolicyBazaar के पहले से ही मेंबर हैं. तो आप इन स्टेप की मदद से उसे आने वाले अनचाहे कॉल को बंद कर सकते हैं, जो इस प्रकार है. 



  • इसके लिए आपको सबसे पहले अपने पॉलिसीबाज़ार अकाउंट पर लॉग-इन करना होगा.

  • अपने प्रोफाइल में आपको सेटिंग ऑप्शन में जाना होगा.

  • Setting पर क्लिक करके आपके स्क्रीन पर Communication Preferences का पेज खुलेगा.

  • यहां आपको SMS, Call और WhatsApp का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा.

  • इन ऑप्शंस में से आप जिस माध्यम से कंपनी के साथ कम्युनिकेशन रखना चाहेंगे उसे चुन लें.

  • आप जिस माध्यम से कम्युनिकेशन नहीं रखना चाहेंगे उस बॉक्स से टिक को हटा सकते है.

  • आप अगर चाहें तो सभी कम्युनिकेशन प्रीफ़्रेन्सेस से एक साथ अनसब्सक्राइब कर सकते हैं. इसके लिए आपको Unsubscribe From All ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. 


ये भी पढ़ें- NPS Account : एनपीएस खाता इनेक्टिव होने पर फिर से करें एक्टिवेट, जानिए यह है सबसे आसान तरीका