Finance Minister: वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने आज केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेज एंड कस्टम्स) के अलंकरण समारोह में इसके अधिकारियों और कर्मचारियों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार प्रदान किए. इसके तहत उन्होंने उन ऑफिसर्स-एंप्लाइज को अवॉर्ड दिए जिन्होंने अपने उच्च प्रदर्शन से केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड के कार्य को बखूबी निभाया.


असम में हुए कार्यक्रम में वित्त मंत्री ने किया संबोधित


असम की राजधानी गुवाहाटी में हुए इस कार्यक्रम में वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) पर कई बातों को बताया. उत्तर-पूर्व के राज्यों में जीएसटी के जरिए किस तरह कारोबारियों के लिए टैक्स फाइलिंग को आसान बनाया जा रहा है, इसको बताया. 


उत्तर-पूर्व के राज्यों को मिला बड़ा फायदा- वित्त मंत्री


वित्त मंत्री ने कहा कि जीएसटी एक डेस्टिनेशन टैक्स है और इसके जरिए उत्तर पूर्व के राज्यों को काफी फायदा पहुंचा है. इन राज्यों ने जीएसटी लागू होने के बाद कई तरह के टैक्स सुधारों को अपनाया है और इसके तहत खास तौर पर असम ने काफी रिमार्केबल काम किया है. 



सिगरेट की तस्करी पर भी वित्त मंत्री ने की बात


वित्त मंत्री ने सिगरेट की तस्करी को लेकर भी बात की और कहा कि उत्तर पूर्व के राज्यों में तस्करी एक समस्या है. यहां खास तौर पर सिगरेट और गांजा की तस्करी हो रही है. सरकार देश में सिगरेट की खपत को कम करना चाहती है लेकिन इसका अर्थ ये नहीं है कि तस्करी के जरिए आने वाली सिगरेट को लोग इस्तेमाल करें. देश में लिजिटिमेट लाइसेंस के जरिए सिगरेट मैन्यूफैक्चरिंग करने वाली कंपनियों को तस्करी के जरिए आने वाली सिगरेट्स से नुकसान हो रहा है. वित्त मंत्री ने कहा कि हम देश में सिगरेट नहीं चाहते पर तस्करी के जरिए लोग इसकी खपत करें, इसको रोकने के लिए भी कड़ा रुख अपनाया जा रहा है.


दो दिवसीय दौरे पर हैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन


सीबीआईसी के इस कार्यक्रम में रेवेन्यू सेक्रेटरी संजय मल्होत्रा, सीबीआईसी के चेयरमैन विवेक जौहरी भी उपस्थित रहे और उन्होंने कार्यक्रम में शिरकत की. वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन दो दिवसीय राजकीय यात्रा के लिए असम और त्रिपुरा के दौरे पर हैं जो आज से शुरू हुआ है.


ये भी पढ़ें


Utkarsh Small Finance Ban: उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक की शानदार लिस्टिंग, निवेशकों को मिला 60 फीसदी मुनाफा; जानें रेट