7th Pay Commission: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार 11 अक्टूबर 2023 को कैबिनेट की बैठक होने वाली है. रविवार 15 अक्टूबर को शुरू हो रहे नवरात्र के पावन त्योहार से पहले ये आखिरी कैबिनेट की बैठक होने जा रही है. ये माना जा रहा है कि कैबिनेट की बैठक में  केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों को मोदी सरकार नवरात्र से पहले बड़ी सौगात दे सकती है. केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के महंगाई भत्ते में कैबिनेट अपनी मुहर लगा सकती है. 


महंगाई भत्ता बढ़ाने पर लगेगी मुहर !


कैबिनेट की बैठक सुबह 10.30 बजे कल बुधवार 11 अक्टूबर को होगी. इस बैठक में मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का फैसला ले सकती है. इस बात के आसार हैं कि केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगी के महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी कर इसे 42 फीसदी से बढ़ाकर 45 फीसदी किया जा सकता है.  महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का फैसला एक जुलाई 2023 से लागू होगा. अक्टूबर महीने की सैलेरी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के साथ मिलने की उम्मीद है. जुलाई से सितंबर तक के लिए एरियर भी अक्टूबर महीने के वेतन के साथ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को दिया जा सकता है. 


नवरात्रि पर सौगात!


15 अक्टूबर से नवरात्र का त्योहार शुरू होने जा रहा है और 24 अक्टूबर को दशहरा है. ऐसे में ये माना जा रहा है कि केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी पर फैसला लिया जा सकता है. केंद्र सरकार के इस फैसले से 47 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा. पिछले वर्ष भी मोदी सरकार ने नवरात्रि के ठीक पहले हुए कैबिनेट की बैठक में महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला लिया था. 


3 फीसदी बढ़ सकता है महंगाई भत्ता 


मंहंगाई भत्ता इंडस्ट्रियल वर्कर्स के कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के आधार पर कैलकुलेट किया जाता है जिसे हर महीने लेबर ब्यूरो जारी करता है. केंद्रीय कर्मचारी 4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाने जाने की उम्मीद पाले हुए हैं लेकिन 3 फीसदी ही महंगाई भत्ता बढ़ाने जाने की संभावना जताई जा रही है. महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को महंगाई से बड़ी राहत मिलेगी. 


महंगाई से मिलेगी राहत 


सितंबर महीने के लिए खुदरा महंगाई दर का आंकड़ा 12 अक्टूबर को जारी होगा. लेकिन अगस्त महीने में खुदरा महंगाई दर घटकर 6.83  फीसदी रही है जो जुलाई में 15 महीने के हाई 7.44 फीसदी पर जा पहुंची थी. अगस्त में भले ही खुदरा महंगाई दर में गिरावट आई हो लेकिन ये अभी भी आरबीआई के टोलरेंस बैंड के अपर लेवल 6 फीसदी से ऊपर बना हुआ है. अगस्त में खाद्य महंगाई दर 10 फीसदी के करीब रही है जो जुलाई में 11.51 फीसदी रही थी. जाहिर है खाने पीने की चीजों की कीमतों में उछाल हर किसी को परेशान कर रहा जिसमें सरकारी कर्मचारी भी शामिल हैं ऐसे में उन्हें बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.  


ये भी पढ़ें 


Real Estate Stocks: त्योहारी सीजन में हाउसिंग डिमांड तेज रहने की उम्मीद, 13% तक के उछाल के साथ रियल एस्टेट स्टॉक्स बने रॉकेट