Real Estate Stocks: 15 अक्टूबर 2023 से नवरात्र के त्योहार के साथ  त्योहारी सीजन का आगाज होने जा रहा है. ये फेस्टिव सीजन हाउसिंग सेक्टर के लिए शानदार रहने की उम्मीद जाहिर की जा रही है. तो रियल एस्टेट कंपनियां हाउसिंग डिमांड में जबरदस्त तेजी के टलते मौजूदा वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में शानदार नतीजों का ऐलान कर सकती हैं. इन वजहों के चलते मंगलवार 10 अक्टूबर 2023 को शेयर बाजार में रियल एस्टेट सेक्टर के स्टॉक्स में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. 


रियल एस्टेट स्टॉक्स चमके 


दिग्गज रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ हो या गोदरेज प्रॉपर्टीज या फिर छोटी कंपनियां सभी के शेयरों में निवेशकों की ओर से जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है. सबसे बड़ी तेजी अजमेरा रिएल्टी एंड इंफ्रा लिमिटेड के स्टॉक में है जो करीब 15 फीसदी के उछाल के साथ कारोबार कर रहा है.  प्रेस्टीज एस्टेट्स में 12.50 फीसदी और पूर्वांकरा के शेयर में 12 फीसदी का उछाल है. पेनिनसुला लैंड का स्टॉक 9.97 फीसदी, ओमैक्स 10 फीसदी, कोल्टे पाटिल 7.68 फीसदी के उछाल के साथ कारोबार कर रहा है. 


डीएलएफ और गोदरेज प्रॉपर्टीज में तेजी


दिग्गज रियल एस्टेट कंपनियों के शेयरों में भी भारी खरीदारी देखी जा रही है.  डीएलएफ 4 फीसदी, गोदरेज प्रॉपर्टीज 6.20 फीसदी, ब्रिगेड एंटरप्राइजेज 2.93 फीसदी और मैक्रोटेक डेवलपर्स 3.63 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है. रियल एस्टेट शेयरों की खरीदारी के चलते निफ्टी का रियल एस्टेट इंडेक्स 4.50 फीसदी के उछाल के साथ कारोबार कर रहा है. 


शानदार तिमाही नतीजों की उम्मीद 


मौजूदा वित्त वर्ष की पहली छमाही में प्रेस्टिज एस्टेट्स ने रिकॉर्ड 11007 करोड़ रुपये का सेल्स दर्ज किया है जो कि 69 फीसदी ज्यादा है. शोभा डेवलपर्स का 1724 करोड़ रुपये का सेल्स रहा है जो कि पिछली तिमाही से 48 फीसदी ज्यादा है. बाकी रियल एस्टेट कंपनियों का भी सेल्स का आंकड़ा शानदार रहने वाला है जिसके चलते स्टॉक में तेजी है. भले ही होम लोन पर ब्याज दरों में 2.50 फीसदी का उछाल आया हो लेकिन इसका हाउसिंग डिमांड पर असर नहीं पड़ा है और कोरोना महामारी के बाद से हाउसिंग डिमांड में लगातार तेजी बनी हुई है. 


ये भी पढ़ें


Adani Group: अडानी ग्रुप ने OCCRP वाले आरोपों पर फिर दिया जवाब, कहा- निजी हितों के लिए समूह का नाम खराब करने की कोशिश