Punjab Assembly Budget Session 2024: पंजाब विधानसभा बजट सत्र के दौरान बुधवार को हुए हंगामे को लेकर भगवंत मान सरकार के मंत्री चेतन सिंह जौरामाजरा की प्रतिक्रिया आई है. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि कल जब एलओपी ने बोलना शुरू किया तो उन्होंने कहा कि उन्हें उन सभी कांग्रेस विधायकों का समय आवंटित किया जाना चाहिए जो बोलने वाले हैं. उन्हें समय दिया गया था. लेकिन इसके बाद भी अमरिंदर सिंह राजा वडिंग बोलने के लिए समय की मांग करने लगे.


विधानसभा के भी कुछ नियम-कायदे होते हैं और उसी के अनुसार समय आवंटित किया जाता है. विधानसभा अध्यक्ष ने कोई पक्षपात नहीं दिखाया. जिसका जितना समय बनता है उसे उतना समय दिया गया.


कांग्रेस विधायक की भी आई प्रतिक्रिया
कांग्रेस विधायक राज कुमार चब्बेवाल ने कहा कि हम समय देने के लिए स्पीकर से उनके चैंबर में मिले क्योंकि हम सदन में बोलना चाहते हैं. स्पीकर ने हमसे कहा कि हमें बोलने के लिए 10-10 मिनट का समय दिया जाएगा. लेकिन जब हम आए लंच ब्रेक से वापस आए तो राजा वडिंग बोल रहे थे और मुश्किल से उन्हें 5 मिनट ही हुए थे कि उन्हें भाषण समाप्त करने के लिए कहा गया. क्योंकि उनको दिया गया समय समाप्त हो गया था. 


जब राजा वडिंग ने समय मांगा तो 10 मिनट तक विधानसभा में हंगामा होता रहा. 15 मिनट के लिए सेशन स्थगित कर दिया. स्पीकर ने 25 मिनट बर्बाद कर दिए लेकिन उन्होंने विपक्ष को अनुमति देना महत्वपूर्ण नहीं समझा. राजा वडिंग को लेकर जो कुछ कहा गया हम उसकी घोर निंदा करते है, ऐसा नहीं होना चाहिए था. बहस के दौरान हमें पूरी आजादी मिलनी चाहिए थी.  


प्रताप सिंह बाजवा ने भी साधा निशाना
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा ने भी भगवंत मान सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने मार्शलों द्वारा कांग्रेस विधायकों को विधानसभा से बाहर निकलवाने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. इसके साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी को बीजेपी की क्लोन पार्टी बताया.


यह भी पढ़ें: Haryana Board Exam: नूंह में बोर्ड परीक्षा में नकल पर घिरी खट्टर सरकार, दीपेंद्र हुड्डा बोले- 'देश को शर्मसार कर दिया'